रायपुर :छत्तीसगढ़ राज्य संविदा विद्युत कर्मचारी (regular appointment issue in chhattisgarh) संघ के बैनर तले आज अनिश्चितकालीन आंदोलन के 13वें दिन राजधानी के धरना स्थल में संविदा कर्मचारियों ने पावर कंपनी प्रबंधन और राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया. ये कर्मचारी अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
छत्तीसगढ़ में नियमित नियुक्ति के लिए विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, 13वें दिन भी हड़ताल जारी - raipur latest news
रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर विद्युत (regular appointment issue in chhattisgarh) विभाग के प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज उन्होंने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
राज्य सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन
रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर विद्युत विभाग के प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. विद्युत पावर प्रबंधन और शासन को जगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करके उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. बावजूद इसके विद्युत पावर प्रबंधन और राज्य सरकार द्वारा उनकी अब तक सुध नहीं ली गई है. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी में लाइन परिचारक संविदाकर्मियों को 2 साल के संविदा/परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने पर नियमित करने की परम्परा रही है. लेकिन कांग्रेस सरकार में इस परम्परा पर रोक लग गई है.
ये हैं संविदा कर्मचारियों की मांगें
- रिक्त पदों पर कंपनी में कार्यरत विद्युत संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति दी जाए.
- विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद संविदा कर्मियों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए.