रायपुर:पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रही लगातार वृद्धि से आम जनता त्राहि में है. इसका सीधा असर वाहन की खरीद-बिक्री पर भी पड़ा है. मार्च 2021 की तुलना में मार्च 2022 में ई-रिक्शे को छोड़ दूसरे सभी वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. जानकारों की मानें तो यह गिरावट बढ़ते पेट्रोल-डीजल के कीमतों की वजह से आई है. मार्च 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में ई-रिक्शे की बिक्री की बात करें तो 104 फीसद की बढ़ोतरी (Highest sales of e rickshaw) हुई है. इसके अलावा ओवरऑल सभी गाड़ियों की बिक्री पर नजर डालें तो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसद गाड़ियां कम बिकी है. ई-रिक्शे की बिक्री एक ओर जबरदस्त तरीके से बढ़ती दिखाई दे रही है. तो दूसरी ओर ट्रैक्टर की बिक्री आधी हो गई है.
हो रही अच्छी कमाई: इस विषय में चालक जगदीश कुमार कहते है कि, दो तीन माह पहले ई-रिक्शा को खरीदा है. क्योंकि पेट्रोल का दाम बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ई-रिक्शा में पेट्रोल की जरूरत नहीं होती है. इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है. मैं रोजाना हजार से 12 सौ रुपये कमा लेता हूं. एक चार्ज में 80 से 90 किलोमीटर यह वाहन चल जाता है. इससे पहले पेट्रोल वाले ऑटो में बहुत ज्यादा खर्च हो जाता था. क्योंकि अपने पैसे से पेट्रोल डलवाना होता था. लेकिन ई-रिक्शा में पेट्रोल की जरूरत नहीं होती है. एक माह में चार्जिंग के लिए बिजली का चार्ज एक हजार रुपये लगता है.'
यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल हुआ मंहगा तो इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में बढ़ी डिमांड, युवाओं में दिख रहा अधिक क्रेज
पेट्रोल के बढ़ते दामों ने बढ़ाई बिक्री:वहीं, ई-रिक्शा संचालक प्रशांत शर्मा ने बताया कि 2021 की तुलना में अभी 2022 में ई-रिक्शा और ई-व्हीकल की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. इसका कारण पेट्रोल के दामों की बढ़त है. कुछ गाड़ियों के एवरेज कम होने से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ गई है. लोग खुद से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने आ रहे हैं. इसमें एवरेज ज्यादा है. पेट्रोल की खपत नहीं है. पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है. हमारे इकोनॉमी के हिसाब से भी यह फायदेमंद है. इसी वजह से इसकी बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है.
20-25 रुपये में 100 किमी चलती है इलेक्ट्रिक व्हीकल: इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री करने वाले राहुल पटले कहते हैं कि पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर जा रहे हैं. बहुत सी गाड़ियों में एवरेज कम होता है. लोगों की जेब खाली हो रही है. इसे एक बार रिचार्ज करें तो 20 से 25 रुपये खर्च होता है, जिसमें आप 100 किमी चला सकते हैं. पेट्रोल गाड़ी में इतने ही दूरी के लिए करीब 200 रुपये का पेट्रोल लग जाता है. यही कारण है कि इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ी है.