रायपुर की सड़कों अब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 50 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेगी. इसके लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. जल्द ही 50 बसों का टेंडर नगर निगम जारी करने वाला है.
जल्द जारी होगा टेंडर: रायपुर नगर निगम के अफसरों की मानें तो रायपुर में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की रूप रेखा तैयार की गई है. दो से तीन दिन के भीतर इन बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा. टेंडर के बाद कौन कौन सी रुट पर बसें चलाई जाएगी. इसका निर्णय लिया जाएगा. इसमें कौन कौन सी प्रमुख चौक चौराहे हैं उसे भी ध्यान में रखकर संचालन किया जाएगा. इन बसों का पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप मॉडल के तहत संचालन किया जाएगा.
अलग अलग रूट के लिए होगा निर्धारित दर: रायपुर नगर निगम के उपायुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि "पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप मॉडल के तहत इन बसों का संचालन होगा. 50 बसों का टेंडर ओपन किया जाएगा. यदि कोई कंपनी आती है तो हम उनसे चर्चा करेंगे. फिर रूट के साथ दूरी के हिसाब से दर का निर्धारण किया जाएगा. सभी के अलग अलग दर होंगे. निर्धारित दर के अलावा यदि एक्स्ट्रा पैसे लिए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन होने से निश्चित तौर पर लोगों को लगने वाले महंगे टिकट से निजाद मिलेगी."
लगेंगे चार्जिंग पॉइंट:नगर निगम के अफसरों की मानें तो इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाया जाएंगे. उन्हीं पॉइंट पर जाकर इन बसों की बैटरी चार्ज की जाएगी. हालांकि नगर निगम अपनी ओर से कुछ बसों को खरीदेगी, लेकिन ज्यादातर बसें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत खरीदी जाएगी. जिसके संचालन की जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों की रहेगी.