छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनावः थम गया प्रचार का शोर, मतदान कल

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का शोर अब थम चुका है. वहीं प्रचार के आखिरी दिन पक्ष-विपक्ष के नेता से लेकर मंत्री तक ने अपनी ताकत झोंक दी. कल मतदान होना है.

निकाय चुनाव के लिए मतदान कल
निकाय चुनाव के लिए मतदान कल

By

Published : Dec 20, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:41 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने अपनी सारी ताकत लगा दी है. वहीं गुरुवार की रात 10 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस के आला नेताओं ने प्रचार की कमान संभाली, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जहां बीजेपी की ओर से वोट मांगते दिखे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रचार में उतरे.

थम गया प्रचार का शोर

छत्तीसगढ़ निवार्चन आयोग ने प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए 19 दिसंबर की रात 10 बजे तक की अनुमति दी थी. वहीं निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग रही.

CM भूपेश और पूर्व CM रमन ने निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभाएं की. निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धमतरी में एक ही साथ एक ही इलाके में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनावी सभा की और जीत के दावे किए.

रमन ने CM भूपेश पर साधा निशाना
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार के दौरान रमन सिंह ने कांग्रेस शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस ने मेरी सभा को नाकाम करने के लिए पूरा जोर लगा दिया.'

CM भूपेश ने रमन पर किया पलटवार
वहीं रमन पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल रमन पर बरस पड़े और बेहद सख्त लहजे में कहा कि, 'मेरी समझ अपनी जगह ठीक है समझ तो रमन सिंह की खराब है.'

पढ़े: धमतरी: CM भूपेश और पूर्व CM रमन ने निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ली सभाएं

बता दें, छत्तीसगढ़ में 21 दिसंबर यानी कल नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने हैं. साथ ही मतदान के बाद 24 दिसंबर को नतीजे आने है. इस बार मेयर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा, इसके साथ ही मतदान ईवीएम की जगह मतपेटी के जरिए कराए जाएंगे.

हमारी अपीलः ETV भारत आप से अपील करता है कि आप अपने घरों से निकले और मतदान अवश्य करें.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details