छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से खाली हो रही राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 26 मार्च को होगा चुनाव - ranvijay singh judev

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राज्य सभा की 5 सीटें हैं. वर्तमान में 3 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का कब्जा है. अप्रैल 2020 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और बीजेपी के रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.

Election will be held on March 26 for 2 seats of Rajya Sabha
छत्तीसगढ़ से खाली हो रही राज्यसभा की 2 सीटें

By

Published : Feb 25, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/ रायपुर: राज्यसभा की 17 राज्यों में 55 सीटें आगामी अप्रैल माह की भिन्न तिथियों पर खाली हो रही हैं. इन सभी सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. कार्यक्रम के अनुसार 26 मार्च को ही मतगणना भी होगी. छत्तीसगढ़ से भी दो सीटें खाली हो रही हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राज्य सभा की 5 सीटें हैं. वर्तमान में 3 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का कब्जा है. अप्रैल 2020 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और बीजेपी के रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसके बाद जून 2022 में कांग्रेस की छाया वर्मा और बीजेपी के रामविचार नेताम की जगह भी खाली हो जाएगी.

ये हैं राज्यसभा सांसद-

  • मोतीलाल वोरा (कांग्रेस)
  • रणविजय सिंह जूदेव (भाजपा)
  • छाया वर्मा (कांग्रेस)
  • रामविचार नेताम (भाजपा)
  • सरोज पांडेय (भाजपा)

जिन सीटों पर मतदान कराए जाने हैं, उनमें महाराष्ट्र की सात, तमिलनाडु की छह, बिहार व पश्चिम बंगाल की पांच-पांच, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश व गुजरात की चार-चार, असम, मध्य प्रदेश व राजस्थान की तीन-तीन, छतीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा व झारखंड की दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं.

ये है शेड्यूल

  • चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 6 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी.
  • नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च तय की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी.
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च निर्धारित की गई है.
  • मतदान 26 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा और शाम पांच बजे से मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details