छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिशन 2023 की चुनावी तैयारी: कांग्रेस ने बनाई बूथ प्रबंधन समितियां, 40 नेताओं को मिला जिम्मा - राजीव भवन

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में इन दिनों सगगर्मियां बढ़ गई है. 2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के संभागीय बूथ स्तरीय प्रबंधन समितियों का गठन कर दिया है.

Rajiv Bhawan
राजीव भवन

By

Published : Jul 23, 2021, 7:02 AM IST

रायपुर: कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. जिसके तहत सभी बूथों को मजबूत बनाने की कवायद तेज हो गई है. पार्टी ने संभागीय बूथ स्तरीय प्रबंधन समितियां बना दी हैं. इनके लिए पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों के पुनर्गठन का जिम्मा सौंपा गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के संभागीय बूथ स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है. सभी संभागों के लिए बनी इस समिति में 40 नेताओं का नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने इन नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा है. ये नेता वहां ब्लॉक, जिला कांग्रेस अध्यक्षों और स्थानीय नेताओं से समन्वय कर बूथ स्तरीय कमेटियों का पुनर्गठन करेंगे.

कहां किसको मिली जिम्मेदारी?

रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे को कसडोल, बलौदाबाजार, बिलाईगढ़, भाटापारा सीटों पर बूथ समितियां बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. पीयुष कोसरे को खल्लारी, महासमुंद, बसना, सराईपाली और आलोक चंद्राकर को रायपुर की उत्तर-पश्चिम-दक्षिण और अभनपुर सीट का जिम्मा मिला है. इसके अलावा रतिराम साहू को बिन्द्रानवागढ़, रायपुर ग्रामीण, आरंग, धरसींवा और मोहित ध्रुव को सिहावा, कुरूद, धमतरी, राजिम का प्रभार मिला है.

संभागीय बूथ स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, PCC चीफ समेत कांग्रेसी नेताओं ने निकाला मार्च

दुर्ग संभाग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भोलाराम साहू को संजारी बालोद, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही और डॉ. थानेश्वर पाटिला को पंडरिया, कवर्धा की जिम्मेदारी दी है. राजेन्द्र साहू को साजा, बेमेतरा, नवागढ़ और क्रांति बंजारे को डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव का प्रभार मिला है. नवाज खान के जिम्मे पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर का जिम्मा है. वहीं, कृष्णा दुबे को खुज्जी, मोहला मानपुर, खैरागढ़ में समितियां बनानी हैं.

बिलासपुर संभाग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी के आत्मा सिंह क्षत्रिय को मरवाही, लोरमी, मुंगेली की जिम्मेदारी दी है. रामपुर, कोरबा, कटघोरा का जिम्मा अर्जुन तिवारी को संभालना है. प्रमोद परस्ते को कोटा, पाली तानाखार और चुन्नीलाल साहू को बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा में बूथ समितियां बनानी हैं. वहीं, जेठूराम मनहर को अकलतरा जांजगीर-चांपा, चंद्रपुर और शिवबालक कौशिक को सक्ती, जैजेपुर, पामगढ़ में पार्टी को मजबूत करना है. लोकराम साहू को तखतपुर और मस्तुरी विधानसभा क्षेत्रों में काम करना है. विवेक बाजपेयी के पास खरसिया, धरमजयगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

संभागीय बूथ स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन

बस्तर संभाग

2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता बीरेश ठाकुर को केशकाल, करण सिंह देव को दंतेवाड़ा, कैलाश पोयम को जगदलपुर और रजनू नेताम को कांकेर का प्रभार दिया है. यशवर्धन राव को कोण्डागांव, रूखमणी कर्मा को नारायणपुर, हेमंत ध्रुव को चित्रकोट और बस्तर का जिम्मा मिला है. अंतागढ़ का जिम्मा विजय ठाकुर और भानुप्रतापपुर विधानसभा का प्रभार मलकीत सिंह गैंदु के पास होगा. सत्तार अली को बीजापुर और विमल सुराना को कोन्टा का प्रभार दिया गया है.

संभागीय बूथ स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन

सरगुजा संभाग

जेपी श्रीवास्तव को प्रेमनगर, प्रतापपुर और अजय अग्रवाल को बैकुंठपुर, भटगांव विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. ईस्माईल खान को जशपुर, विमलेश तिवारी को कुनकुरी, शशीकांत श्रीवास्तव को पत्थलगांव का जिम्मा मिला है. लुण्ड्रा, अंबिकापुर, और सीतापुर का जिम्मा वेदान्ती तिवारी को मिला है. वहीं, नीति सिंह को रामानुजगंज और सामरी, सूरज तिवारी को लैलुंगा, रायगढ़, सारंगढ़, का जिम्मा मिला है. नरेश राजवाडे को भरतपुर सोनहत और मनेंद्रगढ़ का का प्रभार मिला है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं को यह काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी समितियों के पुनर्गठन के बाद कांग्रेस उनका प्रशिक्षण शुरू करेगी.

बता दें, बूथ स्तरीय समितियों के गठन और प्रशिक्षण का प्रयोग 2018 के विधानसभा चुनाव में हुआ था. उसकी सफलता के बाद कांग्रेस इस प्रयोग को जारी रखने पर जोर दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details