रायपुर:18 नवंबर को जिला योजना समिति का निर्वाचन सुबह 10:30 बजे किया जाएगा. जिला योजना समिति के सदस्य के चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य मतदान करेंगे.
रायपुर जिला योजना समिति निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया 18 नवंबर को जिला योजना समिति का निर्वाचन होना है. जिसमें 16 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है. हालांकि, एक सदस्य की सीट बिरगांव नगर निगम के लिए निर्धारित की गई है. जिसके चलते बिरगांव नगर निगम के चुनाव होने के बाद एक सदस्य का चुनाव होगा और कल होने वाले चुनाव में 15 सदस्य के लिए निर्वाचन किया जाएगा. जिला समिति में जिला पंचायत के 7 सदस्य, नगर निगम के 7 सदस्य, नगर पालिका और नगर पंचायत को मिलाकर 1 सदस्य का चुनाव होगा.
पढ़ें-आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
यह चुनाव प्रक्रिया थोड़ी अलग है. जिला पंचायत के 16 में से सदस्य अपने बीच के 7 सदस्यों का चयन करेंगे. उस दौरान प्रत्येक सदस्य को सात लोगों को चयन करने का अधिकार होगा. अगर सदस्य चाहे तो 7 से कम लोगों के सामने क्रॉस कर सकते हैं. यदि 7 से ज्यादा नामों पर चिन्ह लगाया गया, ऐसे में वह वोट निरस्त माना जाएगा. इसी तरह रायपुर नगर निगम के 70 सदस्य 7 का नामों का चयन करेंगे.
पढ़ें-'FCI के अलावा खरीदे गए सरप्लस पैडी से एथेनॉल बनाने की अनुमति, केरोसिन का कोटा बढ़ाने की मांग'