रायपुर:चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर में कहा कि हम विधानसभा चुनावों में जीत रहे हैं. बैज ने दावा किया कि जनता ने विकास के नाम पर इस बार वोट दिया है. छत्तीसगढ़ में कही भी बदलाव की सुगबुगाहट नहीं है, बीजेपी को फिर से हार का मुंह देखना पड़ेगा. बैज ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में जो भी विधायक दल का फैसला होगा उससे आलाकमान को बता दिया जाएगा. आलाकमान ही फैसला करेगा की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा.
राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर दीपक बैज ने किया बचाव, आलाकमान करेगा सीएम का फैसला, बीजेपी की किस टीम को बनाया निशाना - छत्तीसगढ़ में सीएम पद
चुनाव आयोग से राहुल गांधी को मिले नोटिस पर दीपक बैज ने कहा कि भाषा की मर्यादा का ख्याल पीएम मोदी को रखना चाहिए. कांग्रेस और उसके नेता को महामूर्ख कहना भी गलत है. बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम पद का फैसला आलाकमान करेगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 25, 2023, 2:30 PM IST
|Updated : Nov 25, 2023, 6:05 PM IST
राहुल गांधी का किया बचाव:राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर दीपक बैज ने कहा कि भाषा की गरिमा का ध्यान बीजेपी को रखना चाहिए. बीजेपी ने 14 से 15 लोगों की फौज लगा रखी है जो कांग्रेस और उसके नेताओं को लेकर मर्यादाहीन बातें करती है. कांग्रेस ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करती है जो दूसरों के लिए अपमानजनक हो. बैज ने कहा कि जिस तरह से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता को मूर्खों का सरदार करते हैं उसपर भी आपत्ति लेनी चाहिए, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पीएम और उस पद को शोभा नहीं देता है.
तीन राज्यों में जीत का दावा: बैज ने दावा किया की हम राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं. तेलंगाना को लेकर दीपक बैज ने बोला कि वहां कांग्रेस अच्छा फाइट कर रही है. तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर वोटरों में खासा उत्साह है, वोटर इस बार बीआरएस को हटाकर कांग्रेस को मौका देने के पक्ष में हैं. बैज ने कहा कि जीत के बाद हम फिर से धान खरीदी का काम तय कीमत पर जारी रहेगा. कांग्रेस ने अपने गारंटी में जो भी वादे जनता से किए थे उन सभी वादों को हम हर कीमत पर पूरा करेंगे.