छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की सख्ती का असर, अबतक 18 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त - छत्तीसगढ़ में चुनाव

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है. चुनाव आयोग की कड़ी मेहनत का नतीजा ही है कि अबतक करोड़ों की नकदी और करोड़ों का सामान जब्त किया गया है. 17 नवंबर को मतदान होना है. मतदान में अभी कई दिन बाकी हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और पैसों के मिलने का आंकड़ा भी बढ़ेगा. Illegal cash seized in Chhattisgarh elections

Election Commission on strict duty
छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की सख्ती का असर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 8:27 PM IST

रायपुर: चुनाव आयोग की निगरानी और सख्ती के चलते अबतक 18 करोड़ 13 लाख की नकदी जब्त की गई है. पकड़े गए पैसे का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने में किया जा सकता था. चुनाव आयोग के मुताबिक नकदी के अलावा 48 करोड़ 75 लाख का सामान भी जब्त किया गया है, जो वोटरों के बीच बांटने के लिए लाया गया था. पकड़े गए सामान में कपड़े और नशीली दवाएं भी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 20 करोड़ 57 लाख का करीब 493 किलोग्राम आभूषण भी जब्त किया है.

करोड़ों की नकदी जब्त: चुनाव अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस टीम के साथ चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां कहीं से भी सूचना मिलती है पुलिस टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हैं. चुनाव आयोग के अलावा दूसरी केंद्रीय एजेंसियां भी चुनाव के दौरान सतर्क हैं. आचार संहिता के चलते बड़ी रकम के लेन देने पर सरकार तो नजर रख ही रही है. केंद्रीय जांच एजेंसिया भी बड़े लेन देन की निगरानी रख रही है. चुनाव प्रभावित न हो इस बात का पूरा ध्यान आयोग की ओर से रखा जा रहा है.

कोरबा में सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव कराना ही पुलिस की चुनौती और एकमात्र उद्देश्य: एसपी जितेंद्र शुक्ल
राजनीतिक दलों के लिए किन्नर तीसरे क्यों? चुनाव आयोग की ब्रांड अम्बेसडर ट्रांसजेंडर संजना सिंह से जानें किन्नरों के मुद्दे
करोड़ों के लेनदेन मामले में MP कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को बर्खास्त करने की उठी मांग

ड्यूटी पर डटा चुनाव आयोग: चुनाव के मद्देनजर इस बार जिस तरह से चुनाव आयोग सतर्कता बरत रहा है वो काबिले तारीफ है. चुनाव आयोग के साथ पुलिस की टीम भी बिना थके, बिना रुके दिन रात काम में डटी है. आयोग और पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है कि अबतक 18 करोड़ 13 लाख की नकदी और 48 करोड़ 75 लाख का सामान जब्त हो चुका है. निष्पक्ष और बिना लालच के वोटर अपने मत का इस्तेमाल कर सकें इसका पूरा ध्यान इस बार रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details