रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के तहत आयोग ने मॉनिटरिंग टीम गठित की है. वहीं मॉनिटरिंग टीम ने रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों को पेड न्यूज छपवाने के आरोप में 6 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है.
मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने जांच में पाया कि प्रत्याशियों ने समाचार पत्र में प्रत्याशी को जन समर्थन जैसी बातें लिखवाई थी. जिसे आधार मानते हुए आयोग ने प्रत्याशियों को नोटिस भेजा है.