रायपुर: निकाय चुनाव को लेकर नवा रायपुर में चल रही चुनाव आयोग (Election Commission meeting) की बैठक खत्म हो गई है. 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों (Urban bodies elections in chhattisgarh ) में चुनाव को लेकर बैठक हो रही थी. निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह यह बैठक ले रहे थे. बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा की गई है. इस मीटिंग में चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह संतुष्ट नजर आए हैं. तैयारियों की समीक्षा के बाद जल्द ही निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है.
निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक खत्म - chhattisgarh election commission meeting ends
निकाय चुनाव को लेकर नवा रायपुर में चल रही चुनाव आयोग (Election Commission meeting) की बैठक खत्म हो गई है. 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों (Urban bodies elections in chhattisgarh ) में चुनाव को लेकर बैठक हुई है. जल्द ही निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है.
यह भी पढ़ें:बाहरी धान न आने पाए छत्तीसगढ़ इसलिए सीमा पर टीम तैनात, ताकि हमारे किसानों को हो ज्यादा फायदा : सीएम बघेल
कोरोना गाइडलाइन के पालन पर होगा फोकस
इस बैठक में आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव में कोविड गाइडलाइन का पालन कराना मुख्य फोकस रहेगा. अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रहे कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए. चूंकि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है. साथ ही निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए.
इन निकायों में होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव होंगे. इनमें चार नगर पालिक निगम- बिरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा रिसाली. वहीं पांच नगर पालिका परिषद- सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा, जामुन, खैरागढ़ तथा 6 नगर पंचायतें प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपटनम शामिल हैं.