रायपुर: छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 'दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं'.
दरअसल, दूसरे चरण के मतदान में 21 जिलों के 36 विकासखण्डों का मतदान संपन्न होगा, जिसमें 2 हजार 505 ग्राम पंचायत शामिल हैं. साथ ही 62 हजार 723 उम्मीदवार मैदान में हैं, तो 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता मतदान करेंगे.
चार कलर्स में होंगे मतपत्र
- पंच पद के चुनाव के लिए सफेद रंग का मतपत्र तैयार किया गया है
- सरपंच पद के चुनाव के लिए नीले रंग का मतपत्र है
- जनपद सदस्य के चुनाव के लिए पीले रंग का मतपत्र
- जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए गुलाबी मतपत्र
पद और उम्मीदवारों की संख्या
- 19 हजार 870 पंच पद के लिए 48,952 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में डटे
- 2,396 सरपंच पद के लिए 10 हजार 496 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
- 658 जनपद सदस्य पद के लिए 2 हजार 870 उम्मीदवार मैदान में हैं
- 89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
कुल मतदान केन्द्रों की संख्या
- कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 6353
- चुनाव ड्यूटी में 34 हजार 941 कर्मचारी तैनात
- सुरक्षा व्यवस्था के लिए 38 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
- संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1882 है
- अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 742 है.
मतदान का समय