छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, पीएम मोदी समेत दिग्गज राजनेता आज करेंगे धुआंधार प्रचार - चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन

Election Campaign in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. ऐसे में आज शाम 5 बजे के बाद प्रथम चरण में मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार थम जाएगा. जिसे देखते हुए आज देश और प्रदेश के कई दिग्गज राजनेता अपनी पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. CG Election 2023

CG Election 2023
चुनाव प्रचार का अंतिम दिन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 8:19 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार थम जायेगा. क्योंकि दो दिन बाद 7 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के दिग्गज नेता आज प्रदेश के कई जगहों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार: छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, वहां रविवार 5 नवम्बर यानि आज शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा. चुनाव गाइडलाइन के मुताबिक, सुबह स07 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिन विधानसभा में मतदान होने हैं, वहीं के प्रत्याशी आज दोपहर तीन बजे तक प्रचार कर सकेंगे. वहीं जिन क्षेत्रों में सुबह 08 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होने हैं, वहां के प्रत्याशी आज शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे. मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले सार्वजनिक मंचों से प्रचार प्रसार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

दुर्ग में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही 25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा 2 साल का बोनस
फर्स्ट फेज के चुनाव से पहले नारायणपुर में नक्सलियों का खूनी खेल, बीजेपी नेता रतन दुबे को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा पहुंची इलेक्शन टीम

आपको बता दें कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे वोटिंग होगी. जिनमें कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. वहीं अन्य 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान किये जाएंगे. जिनमें बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details