रायपुर : राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके में शुक्रवार को कुंए में मिली अधेड़ की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मृतक वीरेंद्र बर्मन की बदमाशों ने हत्या कर लाश को कुंए में फेंक दी थी. पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने सिगरेट के पैसे मांगने पर उसकी हत्या कर दी है. मृतक चना मुर्रा की दुकान लगाकर अपना गुजारा करता था. Elderly murdered for asking for cigarette money
क्या है मामला :यह मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को कुएं में बीरेंद्र बर्मन नामक बुजुर्ग की लाश मिली थी. हत्या की आशंका होने पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की. सीसीटीवी कैमरे के अलावा पुलिस को संदेहियों का क्लू मिला. इसके बाद पुलिस ने राकेश यादव और कोमल यादव को हिरासत में लिया. दोनों बनरसी गांव के रहने वाले हैं. कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली.
रायपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, सिगरेट के पैसे मांगने पर बुजुर्ग की हत्या - raipur crime news
raipur crime news रायपुर के माना में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस केस को 24 घंटे के भीतर सुलझाया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
सिगरेट बनी हत्या की वजह :एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के डीएसपी दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि "मृतक चना मुर्रा की दुकान लगाता था. दोनों आरोपी मृतक के पास से सिगरेट खरीदे थे. इसका पैसा बाद में देने की बात कही. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिर आवेश में आकर बदमाशों ने ईंट से उस पर हमला कर दिया. वहीं एक आरोपी ने बीरेंद्र के गले में गमछा बांधकर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को कुंए में डालकर फरार हो गए थे." raipur crime news