एजाज ढेबर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य रायपुर शहर को विकास के नए आयाम देना होगा. सफाई, पानी जैसी मूलभूत जरूरतों पर काम होगा.
एजाज ढेबर बने रायपुर के मेयर, कहा- राजधानी को दूंगा विकास के नए आयाम - undefined
16:35 January 06
नवनिर्वाचित मेयर ने कहा- राजधानी को दूंगा विकास के नए आयाम
15:48 January 06
एजाज ढेबर बने रायपुर के मेयर
रायपुर: कांग्रेस के पार्षद एजाज ढेबर ने मेयर के लिए बहुमत हासिल कर लिया है. उन्हें 41 वोट मिले और भाजपा के पार्षद मृत्युंजय दुबे को 29 वोट मिले. एजाज ढेबर को सभी पार्षदों ने कंधे पर उठाया. खुशी से झूम उठे.
रायपुर को दूंगा विकास के नए आयाम
नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत तमाम लोगों का आभार जताया है. ढेबर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य रायपुर शहर को विकास के नए आयाम देना होगा. सफाई, पानी जैसी मूलभूत जरूरतों पर काम होगा.