रायपुर:30 जून 2023 को वामन द्वादशी के दिन मंगल ग्रह का आगमन सिंह राशि में होगा. यह योग शुक्रवार विशाखा उपरांत अनुराधा नक्षत्र साध्य योग और मातंग योग के साथ बव और बालव करण में घटित होगा. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. ये चंद्रमा की नीच राशि मानी जाती है. इस पूरे समय में सैन्य क्षमता का विकास होगा.
मंगल ग्रह लगभग लगभग 18 अगस्त तक सिंह राशि में रहेंगे. इस संपूर्ण अवधि में भारत देश की सैन्य क्षमता इसरो के उपग्रह सैन्य क्षमता बढ़ाने वाले प्रयोग सेना को मजबूती मिलने की संभावना है. इसके साथ ही छोटी-मोटी दुर्घटना और निर्माण आदि के टूटने की घटना हो सकती है. आइए जानते हैं मंगल का सिंह में गोचर से अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा...
मेष राशि:विद्यार्थी वर्ग के लिए चुनौतियां रहेंगी. बड़े प्रयासों से विजय मिलेगी. बीपीएड, एमपीएड, खेलकूद का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को सफलता की संभावना है. धैर्य से काम करें.
वृषभ राशि:मातृ पक्ष से पूर्ण लाभ मिलेगा. मातृ पक्ष से पूर्ण सहयोग की संभावना. धनात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. यात्रा के योग बनेंगे. कर्म से लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि:पराक्रम एवं पुरुषार्थ का लाभ मिलेगा. धर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कार्य व्यापार में लाभ मिलेगा.
कर्क राशि:परिवार, कुटुंब जनों का सहयोग मिलेगा. वाणी से कार्य बनेंगे. परिवार का समर्थन मिलेगा. अनुकूलता बनी रहेगी.
सिंह राशि:समायोजित कर कार्य करें. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यक्तित्व का विकास होगा. क्रोध आदि टालने का प्रयास करें. अनावश्यक उलझन से दूर रहें. सकारात्मकता प्रभावी रहेगी.