रायपुर :चैत्र नवरात्रि में ही नववर्ष मनाना अधिक वैज्ञानिक माना गया है. चैत्र नवरात्र से ही नूतन संवत्सर 2080, शालिवाहन शक 1945 और पिंगल नाम के संवत्सर का शुभारंभ हो रहा है. यह संवत्सर शुभ दिन बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं, नवरात्र का राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा से..
मेष राशि : यह काल पुरुष की प्रथम राशि है. मेष राशि वाले जातकों के लिए सामान्य रूप से नवरात्रि शुभ रहेगी. सूर्य बुध और गुरु बारहवें भाव में हैं. शक्ति साहस और ऊर्जा का अपव्यय होगा. कामकाज में मन नहीं लगेगा. दुर्गा चालीसा. दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ करें लाभ मिलेगा. हनुमान चालीसा आपके लिए अनुकूल रहेगी.
chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि का क्या होगा राशियों पर प्रभाव - chaitra Navratri 2023
शुक्ल पक्ष की चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से प्रारंभ हो रही है. इसे चेटीचंड, गुड़ी पड़वा, नूतन संवत्सर, सनातन नववर्ष की स्थापना वर्ष के रूप में भी जाना जाता है. यह ऋतु का संक्रमण काल है. इस समय नई फसलों का आगमन होता है. आज हम जानेंगे इस नवरात्रि में कैसा रहेगा राशियों पर ग्रहों का प्रभाव
वृषभ राशि :आय के स्रोत बढ़ेंगे. स्थान में तीन तीन महत्वपूर्ण ग्रह हैं. अतः इनकम बढ़ेगी. जीवन में अनुकूलता रहेगी.
मिथुन राशि : परिश्रम से कार्य बनेंगे. कार्य सिद्धि तक व्यस्तता रहेगी. उलझने सुलझेंगी. संपूर्ण नवरात्रि काल में गणेश जी की पूजा करना लाभदायक रहेगा.
कर्क राशि :चैत्र शुक्ल नवरात्रि आपके लिए अनुकूल है. भाग्य साथ देगा. माता पिता की सेवा करें. तीर्थ यात्रा के योग हैं. परिश्रम से कार्य बनेंगे. भाग्य साथ देगा. रचनात्मकता से लाभ. भगवती की आराधना करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
सिंह राशि:स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही ना बरतें और रोगों को गंभीरता से लें. किसी भी किस्म की लापरवाही ठीक नहीं होगी. वर्जिश व्यायाम प्राणायाम ध्यान से करें. महामृत्युंजय मंत्र का नियमित रूप से पाठ करें आपको लाभ मिलेगा.
कन्या राशि: मित्रों का साथ मिलेगा. मित्रों की मदद से कार्य सिद्ध होंगे. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा. भागीदारी में कार्य करना उत्तम रहेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे.
तुला राशि:धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. शत्रु पक्ष आप पर भारी पड़ सकते हैं, कूटनीति से काम करें.
वृश्चिक राशि: चैत्र नवरात्रि साधना अनुष्ठान के लिए शुभ है. मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. मंत्र का उच्चारण शुद्धता से करें. व्रत उपवास करने से लाभ मिलेगा.
धनु राशि: मातृ पक्ष से लाभ मिलेगा. माता की भरपूर सेवा करें. यात्रा के योग बन रहे हैं. सावधानीपूर्वक निर्णय लें. महामृत्युंजय मंत्र का नियमित पाठ करना श्रेष्ठ होगा.
ये भी पढ़ें- जानिए चेटीचंद का इतिहास और महत्व
मकर राशि:पराक्रम बढ़ेगा. अधिकार और आत्मविश्वास से मन प्रफुल्लित रहेगा. ध्यान योग आसन में मन लगाएं. प्राणायाम से लाभ और कुटुंबी जनों के मध्य सम्मान बढ़ेगा.
कुंभ राशि: वाणी का संतुलित उपयोग करें. धन प्राप्ति के योग. परिवार में सामंजस्य बैठाकर चले.
मीन राशि:व्यक्तित्व का निखार होगा. बाधाएं दूर होंगी. परिश्रम से कार्य सिद्ध होंगे. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा.