छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बारिश की वजह से शहर में टोटल लॉकडाउन रहा सफल

बीती रात से राजधानी रायपुर में हो रही बारिश का असर रविवार को टोटल लॉकडाउन पर पड़ा. शहर की सड़कें सूनी रही. जरूरी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रही. बारिश की वजह से टोटल लॉकडाउन सफल रहा.

Chhattisgarh lockdown update
बारिश की वजह से लॉकडाउन रहा सफल

By

Published : Aug 16, 2020, 8:37 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण के बीच, बाजार अनलॉक होने के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित करने का आदेश जारी किया था. ऐसे में गाड़ियों की आवाजाही पर भी रोक लगी थी. शहर में देर रात से लगातार बारिश होने के चलते रविवार को शहर में लोगों की आवाजाही कम दिखी.

बारिश की वजह से दिखा टोटल लॉकडाउन

शहर के सभी इलाकों में टोटल लॉकडाउन होने की वजह से बेहद कम गाड़ियां सड़कों पर देखने को मिली. रविवार लॉकडाउन में आवश्यक चीजें जैसे दवाई दुकानें, दूध आपूर्ति, पेट्रोल पंप खुले हुए थे. वहीं अन्य दुकानें और व्यवसाय बंद रहा. बता दें, प्रशासन की ओर से रविवार को नो व्हीकल डे की कवायद भी लगातार बारिश होने के चलते सफल दिखी.

सोमवार को फिर से खुलेंगे दुकान

जिला प्रशासन ने रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया था. वहीं सोमवार को बाजार फिर से खुलेंगे और तय समय के अनुसार बाजारों को खोला जाएगा.

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस समय खुलेंगी दुकानें

  • सुबह 6 बजे से 12 बजे तक सब्जी, डेयरी, मटन, मछली की दुकानें खुली रहेंगी.
  • सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सभी किराना दुकान और जनरल प्रोविजनल स्टोर खुले रहेंगे.
  • सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक अन्य समस्त व्यवसाय खुले रहेंगे.
  • सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रेस्टोरेंट में और होटलों में डाइनिंग हॉल खुले रहेंगे.
  • सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक होम डिलीवरी की सुविधाएं रहेंगी.
  • सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक ठेलों पर खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति रहेगी.

रायपुर में बढ़ती जा रही है कोरोना मरीजों की संख्या

बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश के जिलों में सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी रायपुर ही है. रायपुर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके रोकथाम के लिए कुछ दिनों पहले रायपुर सहित सभी जिलों में लॉकडाउन किया था. इसी के मद्देनजर रविवार को शहर में टोटल लॉकडाउन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details