Effect of Valentine Day: वैलेंटाइन डे दिलाएगा सच्चा जीवनसाथी, जानिए किन राशियों के लिए रहेगा खास - ग्रह और नक्षत्र
14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा.लेकिन इस दिन आपकी राशि से जुड़े ग्रह और नक्षत्र भी अपना असर आप पर डालेंगे. प्रेम के इस त्यौहार के दिन सच्ची मोहब्बत पाने वालों के लिए अद्भुत संयोग बन रहा है. आज हम बताएंगे किन राशियों के लिए वैलेंटाइन डे रहने वाला है खास.Valentine Day 2023
![Effect of Valentine Day: वैलेंटाइन डे दिलाएगा सच्चा जीवनसाथी, जानिए किन राशियों के लिए रहेगा खास Effect of Valentine Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17700425-thumbnail-4x3-nn-image-aspera.jpg)
रायपुर : प्रेम और मोहब्बत का पर्व यानी वैलेंटाइन डे लंबे समय से पाश्चात्य सभ्यता के अनुसार मनाया जा रहा है. यह पर्व प्रेम स्नेह आकर्षण के सुखद अहसासों का पर्व है. इस पर्व में प्रेम स्नेह और एक दूसरे के प्रति अपनी प्यार भरी भावनाओं को व्यक्त करने का पर्व माना गया है. यह इजहार का पर्व है. यह सुखद एहसास अनुभूति और सुंदर पलों को सजाकर संवारकर अक्षुण बनाए रखने का महापर्व है. आइए जानते हैं, ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा से वैलेंटाइन डे का यह पर्व कौन सी राशि वालों के लिए खास रहेगा या फिर सच्ची मोहब्बत के संयोग बन रहे हैं.
किन राशियों के लिए वैलेंटाइन डे रहेगा खास:ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "वैलेंटाइन डे कन्या राशि, वृश्चिक राशि, वृषभ राशि और मीन राशि के जातकों के लिए सुखद एहसास दिलाने वाला सिद्ध होने के आसार है. इन राशि के जातकों को अपने पर्सनल लव लाइफ में सफलता मिलने के योग हैं. कन्या राशि के लिए शुक्र और गुरु की युति सुखद संयोग बना रही है. आपके कार्य सिद्ध होंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. समर्थन मिलेगा. युवा वर्ग को अपने प्रेम प्रकट करने और स्वीकृत होने का सुखद एहसास मिलने के सहयोग बन रहे हैं."
ये भी पढ़ें-क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे जानिए इस दिन की कहानी
वैलेंटाइन डे के दिन क्या करें क्या नहीं :ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा का कहना है कि "वृषभ राशि और मीन राशि के जातकों के लिए भी यह सुखद एहसास का पर्व है. इन राशि के जातकों के लिए जीवनसाथी लाइफ पार्टनर से अच्छा सहयोग मिलेगा. परिवार में अनुकूलता रहेगी. सामंजस्य और आपसी तालमेल अनुकूल होकर सामने आएंगे. इस राशि वाले जातकों को युवा वर्ग को जीवन में सफलता की संभावना अधिक बलवती रहेगी. संयम से काम करें हड़बड़ाहट या जल्दबाजी से कार्य बिगड़ भी सकते हैं. अतः शालीनता संयम और धैर्य के साथ काम करना होगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें. बड़े बुजुर्गों की सेवा करें पूर्वजों की याद में अच्छे और ठोस काम करें. पितरों का भी आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. शुद्ध मन और अच्छी नीयत से किए गए प्रयास सफल होकर सामने आएंगे."