छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेल रोको आंदोलन से कई ट्रेनें रद्द तो कुछ चल रहीं घंटों लेट - stop rail movement khadakpur

दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन की वजह से प्रदेश में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

Effect of stop rail movement in raipur
रेल रोको आंदोलन में रद्द ट्रेन

By

Published : Dec 15, 2019, 5:54 PM IST

रायपुर :दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल में 14 दिसंबर को होने वाले रेल रोको आंदोलन से प्रदेश से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

आंदोलन की वजह से रद्द गाड़ियां

  • 16 दिसंबर को पुणे चलने वाली 12221 पुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 16 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 12859 मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 16 दिसंबर को कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 16 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 20822 सतरागाछी हमसफर रद्द रहेगी.

पढ़ें- रायपुर में चेस महाकुंभ, यूएस और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी पहुंचे

लेट से चलने वाली ट्रेनें
14 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और 14 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली 12152 हावड़ा कुर्ला एक्सप्रेस. ये दोनों गाड़ियां हावड़ा से 3 घंटा 15 मिनट देरी से रवाना की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details