छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mercury Transiting In Leo: सिंह राशि में बुध का आगमन, इन राशियों के लिए होगा वरदान, इन्हें झेलनी पड़ सकती हैं बड़ी परेशानी - बुध ग्रह हरे रंग का प्रतिनिधि ग्रह

Mercury Transiting In Leo 16 सितंबर से कुछ राशि वालों के दिन बदल जाएंगे. बुध का सिंह राशि में मार्गीय हो रहे हैं. जो राशियों के लिए खुशहाली लेकर आएंगे.

Mercury Transiting In Leo
बुध सिंह राशि में मार्गीय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 6:25 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 9:08 AM IST

सिंह राशि में बुध का आगमन

रायपुर: बुध ग्रह सिंह राशि में मार्गीय होने जा रहा है. बुध के मार्गीय होने से तीन राशियों को काफी अच्छा फल मिलेगा. वहीं तीन राशियों को इसका प्रभाव नुकसान देने वाला हो सकता है. जबकि 6 राशिवालों के लिए मध्यम या उससे अच्छा फल देने वाला होगा. बुध ग्रह 5 अंक का प्रतिनिधि ग्रह माना जाता है, पूरी तरह से मस्तिष्क यानी सुमति को प्रभावित करने वाला ग्रह माना गया है. बुध ग्रह हरे रंग का प्रतिनिधि ग्रह माना गया है.

किस दिन बुध सिंह राशि में कर रहा प्रवेश: कृष्ण पक्ष 15 सितंबर की आधी रात 1:52 बजे बुध, सिंह राशि में मार्गीय होगा. शुभ योग, शुभ आनंद, योग सिंह और कन्या राशि के चंद्रमा में मार्गीय होंगे. सिंह राशि बुध ग्रह की मित्र राशि मानी जाती है. आइए जानते हैं राशियों पर प्रभाव.

ये तीन राशियां होगी मालामाल, खुशहाली, प्रसन्नता मिलेगी. कामयाबी कदम चूमेगी.

तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गीय होना एक सकारात्मक है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. मित्रों भाइयों का साथ मिलेगा. मित्रों का समर्थन पाकर आपको आत्मविश्वास मिलेगा. साथ ही सकारात्मक रूप से कार्य करने पर आपकी ऊर्जा बढ़ेगी. आपको लाभ मिलेगा.

कर्क राशि-धन संबंधी चिंता दूर होगी. बड़े खर्च की व्यवस्था सम्मानजनक ढंग से हो जाएगी. परिवार के बीच रहने का मौका मिलेगा. मेहनत से गलतफहमियां दूर होगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के व्यक्तित्व में महत्वपूर्ण विकास होगा. बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. नई बातें नई जानकारी मिलेगी. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य कौशल और व्यक्तित्व से आपको सम्मान मिलेगा.

इन राशियों को बुध का मार्गीय होना काफी नुकसान देने वाला रहेगा. बुध के मंत्र जाप, गायत्री मंत्र, हरे रंग की वस्तुओं का दान करना इनके लिए अच्छा रहेगा.


कन्या राशि-विवाह प्रधान समय रहेगा. खर्च की अधिकता रह सकती है. बच्चे समय का सदुपयोग करें. बहुत अधिक विश्वास करना घातक हो सकता है.

मकर राशि-डॉक्टरों की सलाह को पूरी तरह पालन करें. गाड़ी चलाते समय सावधान रहे. खान-पान नियमित बनाए रखें.

मीन राशि-लोन संबंधी दिक्कत हो सकती है. लापरवाही से नुकसान होने की आशंका. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यायाम वर्जिश योग प्राणायाम से कार्य सिद्ध होंगे.



इन राशियों के लिए सामान्य से अच्छा या सामान्य परिणाम मिलने की संभावना:

मेष राशि- शोध में सफलता मिलेगी. चिंतन विकसित होगा. बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा. ज्ञान से लाभ.

वृषभ राशि- माता की सेवा करनी होगी. यात्रा से लाभ. कार्य करने से अनुकूल परिणाम मिलेंगे.

मिथुन राशि-आत्मविश्वास से काम बनेगा. साहस और पराक्रम दिखाना होगा. वाकपटुता से काम बनेगा.

वृश्चिक राशि- पुरुषार्थ से काम बनेंगे. मेहनत करते रहे. सक्रियता लाभ दिलाएगा.

धनु राशि-पिता के साथ संबंधों में विकास होगा. धर्म कर्म में रुचि, सावधानी रखें.

कुंभ राशि-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. साझेदारों से सहयोग मिलेगा. मित्रों का साथ मिलेगा. अनुकूलता रहेगी.

Last Updated : Sep 13, 2023, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details