रायपुर: भगवान सूर्य की आराधना का पर्व मकर संक्रांति गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. जिसे उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा मकर संक्राति से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाती है. मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल का समय सुबह 8 बजकर 13 मिनट से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
मकर संक्रांति किस राशि वालों के लिए होगी शुभ मकर संक्रांति स्नान, दान, व्रत और उपासना का पर्व है. इस दिन गुड़ और तिल आदि से बनी चीजें भगवान को अर्पित की जाती है. मकर संक्रांति का पर्व पौष महीने की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा.
राशियों पर मकर संक्रांति का प्रभाव
- मेष राशि: मेष राशि वालों के बिगड़े काम सिद्ध होंगे. इन राशि के जातकों को भगवान सूर्य की आराधना करनी होगी
- वृषभ राशि:वृषभ राशि के जातकों लिए इस बार मकर संक्रांति शुभ रहेगी. जातकों को तेल और तिल का दान करना शुभ होगा.
- मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए मकर संक्रांति सावधान रहने का समय है. इस राशि के जातकों को सतर्कता बरतनी होगी. भगवान सूर्य की आराधना इनके लिए शुभ होगी.
- कर्क राशि: कर्क राशि वालों को मित्र और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. इस राशि के जातकों को तेल का दान करना होगा.
पढ़ें:मकर संक्रांति: यहां देखें करारे मुर्रा लड्डू बनाने की रेसिपी
- सिंह राशि: सिंह राशि वालों को शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी. इनके शत्रु परास्त होंगे. रोग और कर्ज में धीरे-धीरे सुधार आएगा.
- कन्या राशि: कन्या राशि वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई में समस्या आ सकती है. ऐसे में जातक को गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
- तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए ये यात्रा का समय है. बिगड़े काम बनेंगे. इन्हें भगवान सूर्य को जल अर्पण करना होगा.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए मकर संक्रांति का पर्व पराक्रम वर्धक समय है. पुराने प्रयासों का लाभ मिलेगा. भगवान सूर्य को जल चढ़ाना इनके लिए शुभ होगा.
- धनु राशि: धनु राशि के जातकों का परिवार में यश बढ़ेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इन्हें सूर्य सहस्त्रनाम का जाप करना होगा.
- मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए ये मकर संक्रांति शुभ है. क्योंकि इस राशि में ही सूर्य का आगमन हो रहा है. इस राशि के जातकों के सभी काम बनेंगे. अनुकूलता रहेगी. जातकों को सूर्य चालीसा का पाठ करना होगा.
- कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए मकर संक्रांति व्यय प्रधान समय है. खर्च में बढ़ोतरी होगी.
- मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए मकर संक्रांति के दिन आय के स्रोत बढ़ेंगे. मित्रों से सहयोग मिलेगा. इन्हें गायत्री मंत्र का जाप करना होगा.