रायपुर:25 मार्च से लगातार चल रहे लॉकडाउन से आज देश का हर एक क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इस लॉकडाउन का असर मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है. मंदिरों के पुजारी भी अब मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीने से मंदिर बंद हैं. जिससे अब पुजारियों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है. कुछ दिन पहले ही रायपुर के कुछ पुजारियों ने मंदिर खोलने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था.
मंदिर के पुजारियों ने बताया कि पिछले 2 महीने से मंदिर के कपाट बंद हैं और लॉकडाउन होने की वजह से किसी के घर में पूजा भी नहीं हो रही है. जिसके कारण पुजारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. पुजारियों को कोई परमानेंट सैलरी नहीं दी जाती. जो आस्था और भक्ति से भक्त चढ़ावा चढ़ाता था, उससे ही पुजारियों का गुजारा होता था. पर अब मंदिर बंद होने से पिछले 2 महीने से ना कोई भक्त मंदिर आए हैं, ना मंदिर के कपाट खुले हैं और ना ही किसी के घर पूजा या अनुष्ठान हो रहे हैं. पुजारी जल्द से जल्द मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं, जिससे उनका गुजारा हो सके.
पढ़ें:प्रमोशन रोकने के फैसले से सरकारी कर्मचारी निराश, CM को ज्ञापन सौंपने की तैयारी
'घरों के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन'