रायपुर: त्योहार इसलिए भी खास होता है क्योंकि इसी बहाने अपनों से लोगों की मुलाकात हो जाती है. लेकिन इस बार कोरोना का असर त्योहारों पर भी नजर आ रहा है. लॉकडाउन और कोरोना के कारण इस बार त्योहारों में भी लोग एक दूसरे से दूर ही हैं. होली के बाद रक्षाबंधन भी इस बार फीका हो गया. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार में इस बार वो रौनक नहीं दिखी, जो हर साल हुआ करती थी. लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे भाई हैं जो अलग राज्यों में फंसे हैं तो कई ऐसी बहनें हैं जो इस बार अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाईं.
बाजार से लेकर घरों तक सभी जगह रक्षाबंधन की रौनक नजर नहीं आई. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बहनें अपने लिए शॉपिंग करने तक नहीं जा पाईं. शहर की कुछ बहनों ने बताया कि वह किस तरीके से इस बार अपने भाइयों को याद कर रहीं हैं. कैसे इस बार रक्षाबंधन उनके लिए सूना रहा. इस बार रक्षाबंधन में भाइयों से जुड़ने का बहनों के पास वीडियो कॉल या कॉल ही विकल्प रहा. कुछ बहनों ने तो इस बार वर्चुअल तरीके से भाइयों को राखी बांधी.
रक्षाबंधन विशेष: कला और कोशिश ने दिखाई नई राह, दिव्यांगता को नहीं बनने दिया अभिशाप