रायपुर: जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में लॉकडाउन की वजह से सभी काम ठप है. लॉकडाउन के कारण कोर्ट के काम भी प्रभावित हुए हैं. विधिक व्यवसाय से जुड़े लोगों पर इसका बुरा असर पड़ा है. इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा स्टांप वेंडर, टाइपिस्ट, नोटरी जैसे विधिक सेवा से जुड़े लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं वकीलों के सामने भी अपने परिवार का भरण पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है.
रायुपर जिला न्यायालय में रोजाना लोगों की भीड़ हुआ करती थी. वहीं लॉकडाउन के चलते इस कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दौरान सभी के सामने रोजी-रोटी और परिवार चलाने की चुनौती है. नोटरी श्यामसुंदर ओझा ने बताया कि न्यायालय के 90 प्रतिशत काम बंद पड़े हैं. न्यायालय की कार्यवाही भी बंद है. केवल जमानत से जुड़े मामलों पर ही सुनवाई हो रही है. श्याम सुंदर का कहना है कि लॉकडाउन के कारण नोटरी का काम भी प्रभावित हो रहा है. स्टांप से जुड़े काम भी बंद पड़े हैं. वहीं एडवोकेट अनिल खुराना ने बताया कि न्यायालय पूरी तरह से बंद है. पक्षकारों का आना-जाना बंद है. कोर्ट में सिर्फ जमानत से संबंधित प्रक्रिया ही चल रही है.