छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन का असर, बाजारों में नहीं दिख रही भीड़ - कोरोना वायरस लॉकडाउन

अक्षय तृतीया में गुड्डे-गुड़ियों की शादी कराने की परंपरा है. लेकिन इस बार लॉकडाउन ने इस परंपरा पर ग्रहण लगा दिया है. बाजार तो सजे हैं ,लेकिन इन्हें खरीदने के लिए बाजारों में लोग नहीं दिख रहे हैं.

Effect of lockdown on Akshaya Tritiya
लॉकडाउन का असर

By

Published : Apr 25, 2020, 6:35 PM IST

रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में रविवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन गुड्डे-गुड़ियों की शादी करने की परंपरा है. इस साल गुड्डे-गुड़ियों का बाजार सजा जरूर है. लेकिन इन बाजारों में रौनक नहीं है. लॉकडाउन के कारण ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं. गुड्डे-गुड़ियों का व्यवसाय करने वाले लोग खासे परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि 'लॉकडाउन कि वजह से गुड्डे-गुड़ियों के बिक्री में भी कमी आई है. पिछले साल कि तुलना में इस साल बाजार कमजोर है.

अक्षय तृतीय पर लॉकडाउन का असर

अक्षय तृतीया के दिन भले ही शादियों का मुहूर्त ना हो, पर इस शुभ मुहूर्त पर बड़ी संख्या में शादियां रचाई जाती है. लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से सभी शादियां स्थगित कर दी गई हैं. अक्षय तृतीया के दिन गुड्डे-गुड़ियों की शादी करने की परंपरा है, जिसे ग्रामीण अंचल के साथ साथ शहरों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस परंपरा को निभाने वालों की संख्या कम जरूर है. लेकिन इसका क्रेज आज भी बरकरार है. जो कहीं ना कहीं आज लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया है.

भाव में आई कमी

गुड्डे-गुड़ियों की दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि 'पिछले साल की तुलना में इस साल गुड्डे-गुड़ियों के दाम भी कम कर दिए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी बाजार में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जिसके पीछे तर्क दिया जा रहा है की लॉकडाउन की वजह से बाजार में रौनक नहीं है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details