रायपुर : खग्रास चंद्रग्रहण (Khagras Lunar Eclipse 2022) एक महत्वपूर्ण खगोलीय और ज्योतिषिय घटना है. यह वर्ष का अंतिम ग्रहण (lunar eclipse 2022) होगा.इस शुभ दिन स्नान दान मंत्र जाप सिद्धि योग साधना ध्यान यज्ञ हवन का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन किया गया दान अक्षय रहता है. चंद्रग्रहण के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करना पवित्र माना गया (chandra grahan 2022 november) है. इस दिन सूर्योदय के पूर्व स्नान करने से ही कामनाएं पूर्ण होती है. सुयोग्य व्यक्तियों को दान देने से भी वांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं, ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा से चंद्र ग्रहण का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.effect of Khagras lunar eclipse on zodiac signs
Khagras Lunar Eclipse 2022 : 8 नवंबर को होगा खग्रास चंद्रग्रहण, जानिए राशियों पर प्रभाव - ज्योतिषाचार्य पंडित विनीत शास्त्री
Khagras Lunar Eclipse 2022 इस साल अंतिम चंद्रग्रहण होने वाला है. इस खगोलीय घटना के बाद ग्रहों की चाल बदलेगी.वहीं कुछ राशियों पर इसका असर भी देखने को मिलेगा. खग्रास चंद्रग्रहण के बाद राशियों में इसका कितना असर होगा इस बात की जानकारी दी है ज्योतिषाचार्य पंडित विनीत शास्त्री ने.effect of Khagras lunar eclipse on zodiac signs
मेष राशि - यह ग्रहण मेष राशि के चंद्रमा पर ही लगने वाला है. अतः मेष राशि के लोगों को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए. हवन दान आदि से लाभ मिलेगा. व्यर्थ के विवादों से दूर रहे अनावश्यक जिद्द को त्यागने की कोशिश करें.lunar eclipse in india
वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए व्यय की अधिकता रहेगी. संयम से काम ले. समय का सदुपयोग करते हुए समझदारी से कार्य करें, और व्यर्थ के खर्चों को कम करने का प्रयास करें.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को लाभ की संभावना है, पूर्व में की गई मेहनत का लाभ मिलेगा, और सहयोगी वातावरण भी बनेगा.
कर्क राशि -कर्क राशि वाले जातक को पिता के संग संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. आत्मीयजनों से मुलाकात होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
सिंह राशि - सिंह राशि वाले जातक को सगे संबंधियों से संबंध बनाकर चलना होगा. आत्मीयजनों का समर्थन मिलता रहेगा. मित्रों का साथ बनाकर चलें.
कन्या राशि - कन्या राशि वाले जातकों को विवाद से दूर रहना चाहिए. तनाव नहीं पालना चाहिए. व्यस्तता प्रधान समय का आर्थिक लाभ मिलने की संभावना.
तुला राशि-तुला राशि वाले जातकों के लिए नए संबंधों का निर्माण होगा. जीवन साथी से अधिक उम्मीद ना पाले. संयम से दिन गुजारे. मित्रों पर बहुत अधिक भरोसा ना करें. blood moon eclipse 2022
वृश्चिक राशि -वृश्चिक राशि वाले जातक शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. रोग नाश होगा. बचत करते रहें. अनावश्यक व्यय से बचें.
धनु राशि -धनु राशि वाले जातक संतान संबंधी सावधानी रखें. व्यर्थ के कामों में हाथ ना डालें. उपासना साधना और जप से लाभ मिलेगा.
मकर राशि- मकर राशि वाले जातक को मातृ पक्ष का ध्यान रखना होगा. अनावश्यक विवाद को डालना होगा.
कुंभ राशि - कुंभ राशि वाले जातक को सौभाग्य और स्नेह से काम बनेंगे. मित्र जनों का सहयोग मिलेगा. पराक्रम से लाभ होगा.
मीन राशि -मीन राशि वाले जातकों को धन की प्राप्ति होगी. धन लाभ होगा. भूमि संबंध सुधार कर चलें. चंद्रग्रहण 2022