रायपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आहवान के बाद पूरे देश में इसका असर देखा जा सकता है.छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से ही जनता कर्फ्यू को फॉलो कर रहे हैं और अपने घरों में हैं. सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तर कर्फ्यू का आहवान किया गया है. रायपुर में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
रायपुर में 'जनता कर्फ्यू' का दिखा असर, घरों से नहीं निकले लोग - रायपुर में जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों से रविवार को जनता कर्फ्यू का आहवान करने के बाद इसका असर प्रदेश के हर कोने में देखने मिला. वहीं राजधानी रायपुर में भी सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों से बाहर नहीं दिखे.
सुबह से जो छोटी-छोटी दुकानें खुल जाया करती थी, वे सभी दुकानें बंद हैं. हाईवे पर गाड़ियां कम ही नजर आ रही है. शहर में जनता कर्फ्यू का असर 1 दिन पहले से ही देखने को मिल रहा था. शनिवार को भी लोग अपने घरों से बहुत कम निकले. 10 से 15 फीसदी लोग ही घरों से बाहर निकले थे.
रेलवे स्टेशन में भी बंद का माहौल है. जगह-जगह कोरोना वायरस की चेकिंग के लिए रेलवे स्टेशन में डॉक्टर रखे गए हैं. जो व्यक्ति रेलवे स्टेशन से बाहर जा रहा है, जो रेलवे स्टेशन के अंदर आ रहा है उन सभी की कड़ी जांच की जा रही है.