छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Effect of Dussehra On Zodiac Signs :दशहरा पर्व का राशियों पर बड़ा असर, जानिए अपनी राशि का भविष्य ? - विजयादशमी

Effect Of Dussehra On Zodiac Signs दशहरा का पर्व धूमधाम से भारत में मनाया जाता है.इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन होता है. बुराई रूपी रावण का दहन दशहरा के दिन होता है.लेकिन ज्योतिष में इस दिन का खास महत्व है.क्योंकि दशहरा वाले दिन कई राशियों की दिशा बदल जाती है. Dussehra 2023

Effect of Dussehra On Zodiac Signs
दशहरा पर्व का राशियों पर होगा बड़ा असर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 5:23 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 12:40 PM IST

दशहरा पर्व का राशियों पर होगा बड़ा असर

रायपुर: 24 अक्टूबर को विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. इस शुभ दिन असत्य पर सत्य की जीत हुई थी. दशहरा को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन खरीदी करना भी शुभ माना गया है. दशहरा के दिन रवि योग और त्रिग्रही योग का संयोग बनता है.

दशहरा में बनेगा विशेष संयोग :दशहरा वाले दिन मंगल सूर्य और बुद्ध तुला राशि में विराजमान रहेंगे. इन तीन ग्रहों की युति से 3 ग्रह योग का निर्माण होगा. जो की एक दुर्लभ संयोग है. विजयादशमी यानी दशहरा पर्व का राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव आइये जानते हैं.

मेष राशि - मेष राशि वाले जातक के कई काम शुरू होते हैं, लेकिन उसमें बाधाएं देखने को मिलती है. संबंधों को संभालना होगा, लेकिन बहुत सारे दोस्तों का साथ मिलेगा. पांचवें स्थान में शुक्र के होने के कारण थोड़ा तनाव हो सकता है. लाभ की स्थिति अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि-दशहरा पर्व वृषभ राशि वाले जातकों के लिए रूटीन में खर्च ज्यादा होंगे. नींद की परेशानी हो सकती है. आय की कमी के कारण मन थोड़ा परेशान हो सकता है. चिड़चिड़ापन की वजह से ऐसे जातक पैनिक हो सकते हैं.

मिथुन राशि-इस राशि वाले जातक को 12 राशि वाले जातक सबसे भाग्यशाली होंगे. शनिश्चराय मंत्र का जाप करें. लोगों की सेवा करें.
कर्क राशि - कर्क राशि वाले जातक में चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है और थोड़ी जटिल भी हो सकती है. कमर दर्द की समस्या हो सकती. कर्क राशि वाले जातक को सरकार से काफी फायदा हो सकता है. कर्क राशि वाले जातक राजनीति करने वाले होंगे तो उन्हें ज्यादा फायदा होगा. लेकिन इस राशि वाले जातकों को विवादों से बचना होगा.




सिंह राशि-सिंह राशि वाले जातकों को स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा. उलझन का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में शिव के मंत्रों का जाप और पाठ करना चाहिए.
कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य संबंधी चिंता हो सकती है. ऐसे में हेल्थ को लेकर सावधानी बरतनी होगी. इन राशि वाले जातकों को पार्टनर और दोस्तों से भी सावधानी रखनी जरूरी है. लाइफ पार्टनर का ध्यान रखने के साथ ही विवादों से बचना चाहिए. रोग व्याधि शत्रुता बढ़ती नजर आ रही है.

तुला राशि- मिथुन राशि के बाद तुला राशि वालों को भी इस दशहरे का लाभ मिलेगा. लाइफ पार्टनर को थोड़ी परेशानी हो सकती हैं. चीटर जैसे दोस्त थोड़े परेशान कर सकते हैं. संतान को लेकर कुछ अच्छी खबरें मिल सकते हैं.
वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वाले जातकों को 12 राशियों में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली राशि कोई है, तो वह है वृश्चिक राशि. यही राशि देश के प्रधानमंत्री की भी है. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. नींद की परेशानी हो सकती है. इस राशि वाले जातक को धैर्य का पालन करने के साथ ही वर्कआउट करना चाहिए.




धनु राशि-धनु राशि वाले जातकों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है. इस राशि वाले जातक के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल होना पैनिक हो सकता है. स्वास्थ्य और पेट की तकलीफ के साथ ही संतान को लेकर चिंता हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी.
मकर राशि-मकर राशि वाले जातक संपत्ति और धन लाभ की स्थिति बनेगी. इस राशि वाले जातक की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पार्टनर और दोस्तों के साथ बेहतर रिलेशनशिप बनाकर रखें.

Chhattisgarh Weather Update 16 October: छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी, नवरात्रि में भी गर्मी का एहसास, पारा 37 डिग्री के आसपास
Chhattisgarh Weather Update 17 October: आज शुष्क रहेगा मौसम, तीन दिनों बाद तापमान में मामूली गिरावट की संभावना
Heavy Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

कुंभ राशि-कुंभ राशि वाले जातकों को ऋण रोग व्याधि शत्रुता की चिंता हो सकती है. दिन उलझन भरा हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
मीन राशि- मीन राशि वाले जातक के स्वभाव में चिड़चिड़ापन और नींद में कमी आ सकती है. संतान की चिंता के साथ ही एकाग्रता की कमी हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी चिंता हो सकती है. व्यर्थ के विवादों से बचना चाहिए.

Last Updated : Oct 24, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details