रायपुर:श्री हरि विष्णु के जागरण का पर्व प्रबोधिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इसे देवउठनी एकादशी देव दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन भगवान श्री हरि विष्णु 4 महीने की योगनिद्रा से जागते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा (Astrologer and Vastu Shastri Pandit Vineet Sharma) से प्रबोधिनी एकादशी का राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों के विवाह संबंधी कार्य बनने के योग हैं. कुछ बाधाएं आ सकती है. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें कार्य में लाभ मिलने के योग.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के शत्रु पक्ष कमजोर होंगे. यात्रा के योग हो सकते हैं. शत्रुओं से कौशल और बुद्धिमत्ता से विजय प्राप्त की जा सकती है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातक के कार्य सिद्ध होने के योग हैं. यात्रा से लाभ होगा. पुरुषार्थ का प्रभाव पड़ेगा, सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को माता से संबंधों का विशेष ध्यान रखें. कामकाज के सिलसिले में यात्रा के योग बन सकते हैं. सजीव संबंधों का लाभ मिलेगा. आध्यात्मिकता से लाभ नेतृत्व क्षमता का विकास होगा.
Dev uthani ekadashi 2022 : देवउठनी एकादशी पूजा का मुहूर्त, महत्व और मान्यता
सिंह राशि:सिंह राशि के जातक के शत्रु पक्ष निर्बल होंगे. अधिक मेहनत से कार्य करना होगा. बहुत मेहनत के बाद ही परिणाम ऐसे जातकों के पक्ष में आएंगे.