छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Property Sector से गायब हुआ कोरोना का असर, दिपावली के पहले तेज हुई संपत्ति की खरीद बिक्री - real estate

कोरोना संक्रमण के दौरान प्रॉपर्टी सेक्टर में काफी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है और यही वजह है कि स्थिति सामान्य होते ही, लोग एक बार फिर संपत्तियों की खरीदी बिक्री में रुचि दिखाने लगे हैं. एक बार फिर से संपत्तियों को खरीदने और बेचने का कारोबार पटरी पर आ गया है.

property sector
प्रॉपर्टी सेक्टर

By

Published : Oct 23, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:02 PM IST

रायपुर: कोरोना काल (Corona Period) के दौरान विभिन्न सेक्टरों में काफी गिरावट देखने को मिली थी. इसी में से एक प्रॉपर्टी सेक्टर (Property Sector) भी था. जिसमें काफी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है और यही वजह है कि स्थिति सामान्य होते ही, लोग एक बार फिर संपत्तियों की खरीदी बिक्री में रुचि दिखाने लगे हैं. जमीन, मकान और फ्लैट की खरीदी अब तेजी से बढ़ी है. जो लोग कोरोना काल में संपत्ति लेने से बचते नजर आ रहे थे. उन्होंने भी अब संपत्ति में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल रजिस्ट्री की संख्या में काफी इजाफा (Increase in Number of Registries) हुआ है.

Property Sector से गायब हुआ कोरोना का असर

संपत्ति खरीदने ने रुचि दिखा रहे हैं लोग

प्रॉपर्टी से संबंधित मामले देखने वाले एडवोकेट का कहना है कि कोरोना काल में लोग प्रॉपर्टी खरीदने से बच रहे थे. साथ ही लोगों की स्थिति भी ठीक नहीं थी कि वे निवेश कर सकते हैं. लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है. एक बार फिर लोग संपत्ति खरीदने ने रुचि दिखा रहे हैं. वर्तमान में संपत्ति खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जिसके दिवाली के बाद और भी बढ़ने के आसार हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि इसी बीच संपत्तियों के दामों में कोई खासा अंतर देखने को नहीं मिला है.

SPECIAL: प्रॉपर्टी खरीदने का है मन तो रखें इन बातों का ध्यान

इस साल 9,939 ज्यादा रजिस्ट्री

रायपुर पंजीयक बीएस नायक (Raipur Registrar BS Nayak) ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल संपत्तियों की बिक्री काफी बढ़ी है. जोकि कोरोना काल में काफी कम हो गया था. आंकड़े के मुताबिक पिछले साल सितंबर में महज 579 रजिस्ट्री हुई थी. जबकि इस साल सितंबर में 4,960 रजिस्टर कराई गई है. इस तरह से 4,381 रजिस्ट्री इस साल ज्यादा हुई है. यदि साल का आंकड़ा देखें तो पिछले साल 13,220 रजिस्ट्री कराई थी. जो कि इस साल बढ़कर 23,159 हो गई है. इस तरह लगभग 9,939 संपत्तियों की रजिस्ट्री इस साल ज्यादा हुई है.

258 करोड़ों का राजस्व मिला

राजस्व की बात की जाए तो पिछले साल लगभग 124 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी. वहीं गत वर्ष अप्रैल से लेकर अब तक 258 करोड़ों रुपए राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है. यानी कि राजस्व प्राप्ति में भी कई गुना इजाफा हुआ है. पंजीयक की माने तो अब तक इस साल के निर्धारित लक्ष्य का लगभग 45% लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है.

प्रॉपर्टी सेक्टर में दूर होगी मंदी

इन आंकड़ों से साफ है कि कोरोना काल के दौरान जो प्रॉपर्टी के कारोबार में गिरावट (Property Business Down) दर्ज की गई थी. अब उसमें तेजी से उछाल दर्ज किया जा रहा है. अब लोग प्रॉपर्टी की खरीदी बिक्री (Sale of Property) में रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि अब कोरोना कि वजह से इस सेक्टर में छाई मंदी दूर होती जा रही है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details