छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में योगी मॉडल, बीजेपी की सत्ता में वापसी पर रायपुर में बुलडोजर की एंट्री, अवैध चौपाटी को हटाया गया - सालेम स्कूल

Yogi model in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में शानदार वापसी की है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब योगी मॉडल लागू होता दिख रहा है. बीजेपी के सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की एंट्री हुई है. entry of bulldozer in Raipur on BJP returns, BJP returns to power in cg, effect of Chhattisgarh elections result 2023

Yogi model in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में योगी मॉडल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 12:03 AM IST

छत्तीसगढ़ में योगी मॉडल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. उसका असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है. छत्तीसगढ़ में योगी मॉडल को लागू करने की बात बीजेपी नेता कहते थे. अब राज्य में योगी आदित्यनाथ के मॉडल की झलक दिख रही है. रायपुर में अवैध रूप से चौपाटी का संचालन पिछले कई सालों से हो रहा था, लेकिन कांग्रेस की सरकार होने की वजह से निगम ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. सत्ता परिवर्तन होते ही अवैध रूप से लग रहे चौपाटी को हटाया गया है. राजधानी के मोतीबाग चौक स्थित सालेम स्कूल के पास लगने वाले अवैध चौपाटी को मंगलवार की सुबह नगर निगम के अमले ने हटाया. नगर निगम और पुलिस का अमला बुलडोजर के साथ वहां पर पहुंचकर इन दुकानों को यहां से हटाने में जुट गया.

रायपुर में सालेम स्कूल के पास हटाई गई चौपाटी: सालेम स्कूल के पास लगने वाले अवैध चौपाटी को रायपुर नगर निगम के अमले ने हटाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद मंगलवार को निगम अमले ने इस अवैध चौपाटी को हटाने की कार्रवाई की. निगम का अमला पूरी तैयारी के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचा था. इस चौपाटी में लगभग 40 से 45 दुकान फास्ट फूड की थी. इन दुकानों में चिकन और मटन की दुकान भी शामिल हैं.

अवैध चौपाटी की वजह से बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित: चौपाटी की वजह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. स्कूल के आसपास ही असामाजिक तत्वों का डेरा होता था. यहां शराब पीने वाले लोग, शराब पीकर खाली बोतल भी स्कूल के आस पास फेंक देते थे. इस अवैध चौपाटी की वजह से दोपहर 3:00 बजे के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं का रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो गया था. जिसकी शिकायत स्कूली बच्चों ने सोमवार को की थी. हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन भी किया था. स्कूली बच्चों की शिकायत के छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सीएम बनने से पहले ही बुलडोजर की कार्रवाई हुई.

छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !
kota vidhan sabha result 2023: वापस कांग्रेस का गढ़ बनीं कोटा सीट, अटल श्रीवास्तव ने किया कमाल, अब नेता प्रतिपक्ष के दौड़ में भी हैं शामिल
Chhattisgarh New CM: क्या छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे ओपी चौधरी, क्या प्रदेश को मिलेगा दूसरा आईएएस सीएम ?
Last Updated : Dec 6, 2023, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details