रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. ऐसे में इस बजट को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इसे लेकर ETV भारत ने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत की और उनकी राय जानी.
वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद् शशांक शर्मा ने कहा कि कोविड-19 पैंडेमिक के कारण सबसे ज्यादा कोई समस्या फेस कर रहा है तो वह स्कूल और कॉलेज है. समय के साथ चीजें बदली है. अब ऑफलाइन क्लास की जगह ऑनलाइन क्लासेस का रोल बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में न्यू नॉर्म के हिसाब से एजुकेशन को कैसे ठीक किया जाए इसमें ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. ऑनलाइन एजुकेशन में अभी भी बहुत से शिक्षक तैयार नहीं है. बच्चे भी तैयार नहीं है. इस नए बजट में किस तरह से क्या बदलाव लाए जा सकते है उसे ध्यान देने ही जरुरत है.
बजट में वृद्धि की उम्मीद
जेआर दानी कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार खंडेलवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार सरकार एजुकेशन बजट में वृद्धि करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि स्कूल कॉलेजो की कक्षाओं को आधुनिक कक्षा में परिवर्तित किया जाएगा और उन्हें संसाधन युक्त करने की जरुरत है. आज के समय में संस्थाओं में इंटरनेट कनेक्शन बेहद जरूरी है. सभी लोग डिजिटल टैक्निक से वाकिफ हो और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को पढ़ाया जाए, तो पढ़ाई ज्यादा उपयोगी होगी.
एजुकेशन सेक्टर को काफी उम्मीदें
दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय की डॉ. शीला श्रीधर का कहना है कि इस बजट से एजुकेशन सेक्टर को बहुत उम्मीदें है. स्कूली शिक्षा में बल देना बेहद जरूरी है. इसे और प्रचारित और प्रसारित करने की जरुरत है. हम कैसे अपने स्कूल शिक्षा को मजबूत बनाएं इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है.