रायपुर:छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी गिरफ्त में चल रहे अभियुक्तों को आज ईडी विशेष अदालत में पेश किया. ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी की 4 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया है.
लगातार चल रही ईडी दफ्तर में पूछताछ:ईडी के अधिकारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और CSMCL के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी से लगातार शराब घोटाले मामले में पूछताछ कर रहे हैं. हर रोज ईडी अभियुक्तों से 14 से 18 घंटे पूछताछ कर रही है.
अनवर ढेबर को नहीं मिली राहत:ईडी रिमांड पर चल रहे रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. यह सुनवाई 16 मई को होनी थी. लेकिन जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब 29 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
Chhattisgarh Liquor Scam: अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, एपी त्रिपाठी विशेष अदालत में पेश - अजय सिंह राजपूत
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में चल रहे अभियुक्तों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया है. ईडी ने मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
6 मई से ईडी की गिरफ्त में हैं अनवर ढेबर:कारोबारी अनवर ढेबर को ईडी ने 6 मई को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया था. सुनवाई के बाद न्यायालय ने ढेबर को 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था. ईडी ने फिर अनवर ढेबर को 10 मई को कोर्ट पेश किया, जहां जज ने अनवर को 5 दिन और रिमांड बढ़ाई. रिमांड पूरी होने के बाद 15 मई को एक बार फिर ईडी ने अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया, जहां ईडी की मांग पर कोर्ट ने अनवर को 4 दिन की रिमांड पर फिर भेजा. रिमांड पूरी होने के बाद ईडी शुक्रवार को दोपहर 1 बजे अनवर समेत चारों अभियुक्तों को विशेष अदालत में पेश करेगी.