रायपुर : अदालत में चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे आईएएस समीर विश्नोई और दोनों कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को ईडी आज पेश करेगी. दोपहर 2:00 बजे ईडी दोनों कारोबारी को कोर्ट में पेश कर सकती है. 21 अक्टूबर को दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी की 6 दिन की रिमांड मंजूर की थी. Action after ED raid in chhattisgarh
बता दें कि 13 अक्टूबर को ईडी ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे आईएएस समीर विश्नोई , कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को रायपुर की अदालत में पेश किया था. जिसके बाद अदालत ने तीनों को 8 दिन की रिमांड पर भेजा था. 21 अक्टूबर को ईडी ने दोबारा आईएएस समीर विश्नोई और दोनों कारोबारी को कोर्ट में पेश किया था और आगे की रिमांड की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को 6 दिन की रिमांड सौंपी थी. आज वह रिमांड खत्म हो रही (IAS Sameer Vishnoi in court )है.
क्यों हुई समीर विश्नोई पर कार्रवाई :2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में ही चिप्स के सीईओ बने थे. ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को सुबह प्रदेशभर में छापा मार की कार्रवाई की थी. जिसमें समीर विश्नोई के घर और दफ्तर भी शामिल थे. 13 अक्टूबर को अदालत के सुनवाई में ईडी ने कोर्ट में बताया था कि समीर बिश्नोई के घर से कुल 6 करोड़ 50 लाख के कैश , हीरा और गोल्ड बरामद किया गया हैं. जिसमे 4 किलो सोना , 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ ही 43 लाख रुपए कैश भी ईडी की टीम ने समीर विश्नोई के घर से बरामद किए हैं.