छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ED interrogation of Congress leaders : छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं से ईडी की पूछताछ जारी - प्रवर्तन निदेशालय

छत्तीसगढ़ में ईडी को लेकर कांग्रेस हमलावर है. इस बीच ईडी दफ्तर में उन सभी नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, जिनके घर और दफ्तर पर ईडी ने दबिश दी थी. गुरुवार को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी से पूछताछ हुई. इससे पहले देवेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं से भी पूछताछ हो चुकी है.

Etv Bharat
ईडी दफ्तर में कांग्रेस नेताओं से पूछताछ

By

Published : Mar 10, 2023, 4:51 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के जिन कांग्रेस नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी थी. अब उन्हें ईडी का बुलावा आ रहा है. एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं से ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. इसी के तहत कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को ईडी ने बुलाया था. उनसे गुरुवार को ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की है. इनसे पहले विधायक देवेंद्र यादव और श्रम मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल समेत गिरीश देवांगन से भी पूछताछ हुई है.


विनोद तिवारी से 10 घंटे पूछताछ :पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी से 10 घंटे पूछताछ हुई है. ईडी विनोद तिवारी को मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला से संबंधित मामलों को लेकर पूछताछ के लिए बुलाई थी. विनोद तिवारी से जब ईडी पूछताछ कर रही थी उस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर नारेबाजी लगा रहे थे.

किसलिए ईडी की जद में आए विनोद तिवारी :बाहर निकलने के बाद विनोद तिवारी ने कहा कि ''रमन सिंह की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत गुनाह बनी है. अगर ये गुनाह हे तो ये गुनाह मैं बार बार करूँगा. जब तक रमन सिंह अपनी आय से अधिक संपत्ति का स्रोत छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को नहीं बता देते तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी "पहले भी लड़े हैं आगे भी लड़ेगे ".''

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा, मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात


कई लोगों से भी घंटों तक हुई पूछताछ :बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ के कई नेताओं के घर दबिश दी थी. इसमें श्रम विंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत कई दिग्गज कांग्रेसियों के घर ईडी ने एक साथ दबिश दी थी. ईडी की कार्रवाई के बाद लगातार इन नेताओं को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details