रायपुर :छत्तीसगढ़ के जिन कांग्रेस नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी थी. अब उन्हें ईडी का बुलावा आ रहा है. एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं से ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. इसी के तहत कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को ईडी ने बुलाया था. उनसे गुरुवार को ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की है. इनसे पहले विधायक देवेंद्र यादव और श्रम मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल समेत गिरीश देवांगन से भी पूछताछ हुई है.
विनोद तिवारी से 10 घंटे पूछताछ :पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी से 10 घंटे पूछताछ हुई है. ईडी विनोद तिवारी को मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला से संबंधित मामलों को लेकर पूछताछ के लिए बुलाई थी. विनोद तिवारी से जब ईडी पूछताछ कर रही थी उस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर नारेबाजी लगा रहे थे.
किसलिए ईडी की जद में आए विनोद तिवारी :बाहर निकलने के बाद विनोद तिवारी ने कहा कि ''रमन सिंह की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत गुनाह बनी है. अगर ये गुनाह हे तो ये गुनाह मैं बार बार करूँगा. जब तक रमन सिंह अपनी आय से अधिक संपत्ति का स्रोत छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को नहीं बता देते तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी "पहले भी लड़े हैं आगे भी लड़ेगे ".''