रायपुर: छत्तीसगढ़ हुए कथित कोयला घोटाले और वसूली के केस में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को ईडी ने निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. ईडी ने निखिल चंद्रकार को अरेस्ट कर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां दोनों पक्षों की सुनवाई हुई. उसके बाद कोर्ट ने निखिल चंद्राकर को सात दिन की रिमांड पर भेजा है. कोल स्कैम में निखिल चंद्राकर की गिरफ्तारी बेहद अहम मानी जा रही है.
रात आठ बजे कोर्ट में हुई पेशी: निखिल चंद्राकर की पेशी के लिए रात में कोर्ट की कार्रवाई हुई. उसे रात 8 बजे कोर्ट में पेश किया गया. ईडी सूत्रों के अनुसार निखिल चंद्राकर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है. ईडी लगातार चंद्राकर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. उसके ठिकानों से कई अहम दस्तावेज भी मिले थे. जिसके बाद से ईडी ने उसकी तलाश और तेज कर दी. अब जाकर ईडी को सफलता मिली. निखिल चंद्राकर से पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां हाथ लग सकती है.