रायपुर:छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाला में सौम्या चौरसिया पर शिकंजा कसता जा रहा है. रायपुर में निलंबित प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई है. Soumya Chaurasias appear in Special court विशेष कोर्ट ने निलंबित सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड 13 जनवरी तक बढ़ा दी है. Special court extended remand till 13 January 2 दिसंबर 2022 को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला से जुड़े कारोबार के मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था. Raipur latest news जिसके बाद प्रदेश में इस मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी देखने को मिला.
कब हुई थी सौम्या की गिरफ्तारी: मुख्यमंत्री सचिवालय की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की सोमवार को विशेष कोर्ट में पेशी हुई. ईडी ने जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप में सौम्या को 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. फिर ईडी ने सौम्या को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने ईडी के आवेदन पर 4 दिन का रिमांड मंजूर किया. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने सौम्या को दोबारा 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड ही मंजूर की थी. 10 दिसंबर को ईडी ने सौम्या को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया. पूछताछ पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए ईडी ने फिर से 6 दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 14 दिसंबर तक की रिमांड दी थी. इसके बाद 19 दिसंबर को उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजने के साथ 2 जनवरी को पेशी की तारीख तय की गई. ऐसे में 2 जनवरी यानी सोमवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही
chhattisgarh coal levy scam: सौम्या चौरसिया की 13 जनवरी तक बढ़ी रिमांड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. Soumya Chaurasias appear in Special court कोर्ट ने सौम्या की न्यायिक रिमांड अवधि 11 दिनों के लिए बढ़ा दी है. Special court extended remand till 13 January सोमवार को रायपुर न्यायालय के विशेष कोर्ट में सौम्या की पेशी थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल में बंद सौम्या की पेशी हुई. रायपुर कोर्ट ने न्यायिक रिमांड अवधि को 13 जनवरी तक बढ़ाया है. Raipur latest news इसी के साथ कोर्ट ने पेशी की अगली तारिख 13 जनवरी तय की है.
निलंबित आईएएस समेत 4 कारोबारी हैं न्यायिक रिमांड परः प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में एक साथ छापामार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. इन चारों आरोपियों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने 10 दिसबंर को जेल भेज दिया था. उस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा था कि इन सभी की पेशी जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. जरूरत पड़ने पर ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.