मतगणना से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दी ये अहम जानकारी - लोकसभा चुनाव की मतगणना
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी दी.
निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रायपुर: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
- सुब्रत साहू ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेशभर में 27 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
- 17223 पंजीकृत सर्विस मतदाओं को ETPBS के माध्यम से ऑनलाइन पोस्टल बैलेट भेजे गए थे, जिसमें से प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने तक 10,803 प्राप्त हो चुके हैं.
- मतगणना के काम में 11 से 12 हजार लोग लगाए गए.
- सभी हाल में लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा वार EVM मतगणना के लिए 07-07 के कुल 14 टेबल लगाए गए. रिर्टिंग ऑफिसर द्वारा डाक मतपत्रों की गणना अलग से की जाएगी.
- मतगणना केंद्र के अंदर बीड़ी, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, लाइटर, धारदार वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है.
- अभ्यथियों को कैलकुलेटर, मोबाइल, पेन या कैमरा के साथ इंट्री नहीं मिलेगी.
- अभ्यर्थियों को खुद निर्वाचन आयोग की ओर से पेन उपलब्ध कराया जाएगा.
- अभ्यर्थी को कैलकुलेटर मांग के अनुसार रिटरिंग ऑफिसर/सहायक रिटरिंग ऑफिसर की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा.
- निर्वाचन आयोग के पास कुल 478 शिकायतें मिली हैं, जिसमें से 259 शिकायतें सही पाई गईं, जबकी 219 शिकायतें ड्रॉप की गईं.
- आदर्श आचार संहिता के दौरान 7,78,03,105 रुपये जप्त किए गए.
- आदर्श आचार संहिता के दौरान 7144.22 लीटर शराब जब्त की गई, जिसका मूल्य 12,93,588 आंका गया.
- आदर्श आचार संहिता के दौरान 85,01,269 अन्य सामग्रियां जप्त की गई.
- चुनाव आयोग के पास इस बार कुल 1554 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 1190 नास्तिबंध शिकायतें, 364 शिकायतें लंबित हैं.
- पेड न्यूज संबंधी कुल 55 शिकायतें आई हैं, जिसमें से 47 सही पाई गई.