छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कब और कैसे करें गेंदा फूल की खेती - कितनी होती है गेंदा की किस्में

भारत में आम उगाया जाने वाला फूल है. यह बहुत महत्वपूर्ण फूल है क्योंकि यह व्यापक रूप से धार्मिक और सामाजिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है. कीटों को पकड़ने के लिए भी इस फसल का प्रयोग किया जाता है. कम समय के साथ कम लागत की फसल होने के कारण यह भारत की लोकप्रिय फसल बन जाती है. गेंदे के फूल आकार और रंग में आकर्षित होते हैं. इसकी खेती आसान होने के कारण इसे व्यापक रूप से अपनाया जाता है.आकार और रंग के आधार पर इसकी दो किस्में होती हैं- अफ्रीकन गेंदा और फ्रैंच गेंदा. फ्रैंच गेंदे की किस्म का पौधा अफ्रीकी गेंदे के आकार से छोटा होता है. महांराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्रा प्रदेश, तमिलनाडू और मध्य प्रदेश भारत के मुख्य गेंदा उत्पादक राज्य है. दशहरा और दीवाली मुख्य दो त्योहार हैं, जब इस फूल की मांग अधिक होती है.तो आईए जानते हैं कैसे करें खेती.Earn millions by cultivating marigold flower

कब और कैसे करें गेंदा फूल की खेती
कब और कैसे करें गेंदा फूल की खेती

By

Published : Dec 8, 2022, 7:21 PM IST

रायपुर : प्रदेश के किसान आसानी से गेंदा फूल (marigold flower) की खेती कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है. गेंदा फुल की खेती करके प्रदेश के किसान अच्छी आमदनी और आय अर्जित कर सकते हैं. प्रदेश में गेंदा की दो प्रमुख किस्मों की खेती की जा सकती है. जिसमें अफ्रीकन गेंदा और फ्रेंच गेंदा प्रमुख है. अधिक बारिश और अधिक गर्मी के समय गेंदा की खेती नहीं हो पाती है. आइए जानते हैं गेंदा की खेती कैसे और कब करनी चाहिए. किस विधि से गेंदा की खेती की जाए जिससे अधिक पैदावार होने के साथ ही अधिक आमदनी भी किसान अर्जित कर सकते हैं.Earn millions by cultivating marigold flower

कब और कैसे करें गेंदा फूल की खेती
कितनी होती है गेंदा की किस्में : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) के फूल वैज्ञानिक डॉक्टर समीर ताम्रकार ने बताया कि "प्रदेश में अफ्रीकन गेंदा और फ्रेंच गेंदा फूल की खेती प्रदेश के किसान आसानी से कर सकते हैं. अफ्रीकन गेंदा का पौधा बड़ा होने के साथ ही फूल का आकार भी बड़ा होता है. गेंदा फूल का दूसरा किस्म फ्रेंच है, जो रंग बिरंगी होने के साथ ही इसमें शाखाएं बहुत ज्यादा होती है. गेंदा फूल को लगाने के लिए दो प्रमुख विधियां हैं. जिसमें पहला बीज के माध्यम से गेंदा फूल की खेती की जा सकती है. और दूसरा कटिंग के माध्यम से गेंदा फूल की खेती प्रदेश के किसान आसानी से कर सकते हैं. किसान साल में तीन बार गेंदा फूल के बीज की बुवाई कर सकते हैं."
गेंदा फूल की खेती करके कमाएं लाखों

ये भी पढ़ें-लाख उत्पादन में छत्तीसगढ़ अव्वल, जानिए कैसे करें खेती

कब करनी चाहिए गेंदा की खेती: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के फूल वैज्ञानिक डॉक्टर समीर ताम्रकार का कहना है कि "साल में गेंदा फूल की खेती सितंबर अक्टूबर के महीने में और जनवरी से मार्च महीने के मध्य आसानी से प्रदेश के किसान कर सकते हैं. गेंदा फूल के बीज की बुवाई करने के 65 से 70 दिनों के बाद फल प्राप्त होने होने लगते हैं. पहले नर्सरी बनाकर पौधरोपण किया जाता है. गेंदे की खेती करते समय किसानों को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना होता है, कि अधिक बारिश और गर्मी के समय गेंदा फूल की खेती करते हैं. तो फूल की गुणवत्ता खराब हो जाती है. अफ्रीकन गेंदा को 60 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए. फ्रेंच गेंदा को 30 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details