रायपुर:राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी WRS कॉलोनी मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. इस दौरान सीएम बघेल ने बटन दबाकर रावण का दहन किया. साथ ही मेघनाद और कुंभकरण के पुतले भी जलाए गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के अलावा महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे.
Ravana Dahan in Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने किया रावण दहन, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए, लोगों को दी विजयादशमी की बधाई - Dussehra in Raipur
Ravana Dahan in Raipur रायपुर के डब्लूआरएस कॉलोनी मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रावण दहन किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने रावण के साथ ही मेघनाद और कुंभकरण के पुतले का भी दहन किए. काफी देर तक आसमान में शानदार आतिशबाजी देखने को मिली. Dussehra 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 24, 2023, 8:28 PM IST
|Updated : Oct 24, 2023, 11:10 PM IST
आचार संहिता का रावण दहन पर दिखा असर: विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए इस बार आयोजन का स्वरूप थोड़ा छोटा था. रावण दहन के दौरान काफी देर तक आसमान में शानदार आतिशबाजी की गई. लेकिन पहले की अपेक्षा रावण की ऊंचाई कम रही. वहीं आतिशबाजी भी कम देखने को मिली. इस दौरान भीड़ भी पिछले सालों से काफी कम नजर आई. ऐसे में कह सकते हैं कि चुनाव का असर रावण दहन के कार्यक्रम पर भी पड़ा है.
53 सालों से इस मैदान में हो रहा रावण दहन: हर साल WRS कॉलोनी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यहां का रावण काफी विशाल होता है. पिछली बार यहां लगभग 110 फीट का रावण बनाया गया था. लेकिन इस बार समय के अभाव के कारण रावण की ऊंचाई लगभग 9 फीट कम कर दी गई. इसलिए इस बार 101 फीट का रावण बनाया गया था. साथ ही मेघनाद और कुंभकरण का भी पुतला बनाया गया था. जिसकी ऊंचाई लगभग 85 फुट थी. इस मैदान में पिछले 53 सालों से रावण दहन किया जा रहा है.