रायपुर :राजधानी में दिसंबर महीने के आखिर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री मंत्रियों सहित कई विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया जा रहा है और आमंत्रण पत्र देने की जिम्मेदारी प्रदेश के मंत्रियों को सौंपी गई है, जिसे लेकर प्रदेश के मंत्री विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे दुष्यंत चौटाला इसी कड़ी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने मिलकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन का आमंत्रण पत्र सौंपा और कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.
लखमा के आग्रह को स्वीकार करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है.
पढ़ें- विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज
दरअसल, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. लगभग 25 सौ कलाकार इस आयोजन में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पारंपरिक रूप से आदिवासी समाज में विवाह, फसल कटाई, परंपरागत त्योहारों और अन्य अवसरों पर किए जाने वाले नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा.