छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Apr 22, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 6:37 PM IST

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. राजधानी रायपुर समेत दूसरे जिलों में पुलिस ने 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक 20 हजार वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है.

during-lockdown-in-chhattisgarh-60-lakh-fine-has-been-imposed-on-20-thousand-vehicles-for-breaking-traffic-rules
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग

रायपुर:लॉकडाउन के दौरान भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस ने सघन जांच की. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक 20 हजार वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है.

लॉकडाउन में भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग

20 हजार वाहन चालकों से 60 लाख रुपए का जुर्माना

जिला वाहनों की संख्या
दुर्ग 2000
रायपुर 1600
सूरजपुर 1800
बिलासपुर 1700
मुंगेली 1400
अन्य जिला 900-1200

VIDEO: पंडरिया में टीआई ने सड़क पर गाया भजन, लोगों ने दूर से बजाई तालियां

लॉकडाउन में भी ट्रैफिक नियमों का नहीं पालन कर रहे लोग

डीएसपी ट्रैफिक, रायपुर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बाद भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई कर जुर्माना वसूली किया जा रहा है. कुछ मामलों में चेतावनी देने के बाद भी नियम नहीं मानने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details