छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में इंजीनियरिंग और MBA पास युवा डिलीवरी ब्वॉय का काम करने को मजबूर

छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी युवा डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करने को मजबूर हैं. कोरोना में कई लोगों की नौकरी चली गई जिसके बाद अब लोग डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 19 लाख युवाओं को राज्य सरकार रोजगार मुहैया नहीं करा सकी है.

unemployment in chhattisgarh
कोरोना काल में बेरोजगारी की समस्या

By

Published : May 4, 2021, 8:42 PM IST

Updated : May 4, 2021, 10:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले से बेरोजगारी की समस्या से युवा वर्ग परेशान था. कोरोना ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है. दिनों दिन बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं. पढ़ने लिखने के बावजूद इन युवाओं को बेहतर रोजगार नहीं मिल रहा है. इंजीनियरिंग, एलएलबी और एमबीए सहित अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग डिलीवरी ब्वॉय का काम करने को मजबूर है. ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सकें और वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

इंजीनियरिंग और MBA पास युवा डिलीवरी ब्वॉय का काम करने को मजबूर

छत्तीसगढ़ में 19 लाख बेरोजगार

आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 19 लाख के करीब बेरोजगार हैं. यह आंकड़े छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विधानसभा में मार्च 2021 में दिए गए थे. विधानसभा में रेणु जोगी ने बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने प्रदेश के जिलेवार बेरोजगारी के आंकड़े प्रस्तुत किए थे.

बेरोजगारी के कारण लोगों ने शुरू किया फल और सब्जी का व्यवसाय

बालोद में सबसे ज्यादा बेरोजगार

राज्य सरकार ने बेरोजगारी के जिलेवार आंकड़ों में बताया था कि प्रदेश में अभी 18 लाख 90 हजार 620 बेरोजगार हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बेरोजगार बालोद जिले में है. जबकि सबसे कम गौरेला पेंड्रा मरवाही में. बालोद जिले में 1 लाख 58 हजार 551 बेरोजगार हैं. वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग है, जहां 1 लाख 41 हजार 604, रायगढ़ में 1 लाख 17 हजार 128, बिलासपुर में 1 लाख 16 हजार 420, राजनंदगांव में 1 लाख 14 हजार 46, जांजगीर में 1 लाख 8 हजार 483 बेरोजगार हैं.

जिलेवार बेरोजगारों के आंकड़े-

जिला बेरोजगारों की संख्या
रायपुर 81,936
बालोद 1,58,551
दुर्ग 1,41,604
रायगढ़ 1,17,128
बिलासपुर 1,16,420
राजनांदगांव 1,16,420
जांजगीर 1,08,483
बेमेतरा 81,589
मुंगेली 81,189
अंबिकापुर 84,535
धमतरी 71,739
जगदलपुर 67,223
कांकेर 78,625
कोरबा 73,207
सूरजपुर 73,146
जशपुर 66,863
कोंडागांव 63,645
बलौदा बाजार 62,671
बलरामपुर 47,071
महासमुंद 37,334
मनेंद्रगढ़ 31,278
कबीरधाम 29,748
गौरेला पेंड्रा मरवाही 1,503

सरकार नहीं दे पा रही नौकरी

पढ़ाई लिखाई के बाद भी डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले युवाओं का कहना है कि सरकार उन्हें रोजगार मुहैया नहीं करा पा रही है. सरकारी नौकरी की संख्या काफी कम है. उसमें भी अन्य राज्य के लोग कब्जा कर ले रहे हैं. जिस वजह से स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है.

सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं की हो नियुक्ति

युवाओं की मांग है कि सरकार को रोजगार के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए. स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए. तभी प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी.

SPECIAL: बस्तर झेल रहा बेरोजगारी का दंश, अपनी जमीन और घर छोड़ने को मजबूर युवा

हर साल लाखों छात्र पढ़ाई खत्म करके तलाशते हैं रोजगार

छत्तीसगढ़ में लाखों युवा हर साल अपनी पढ़ाई समाप्त कर रोजगार की तलाश में निकल रहे हैं. लेकिन सरकार के पास रोजगार की संख्या सीमित होने की वजह से लाखों युवाओं को निराशा ही हाथ लग रही है. क्योंकि सभी को रोजगार देना संभव नहीं है. ऐसे में जिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है उसे लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है. यही वजह है कि पढ़े-लिखे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा आज रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

Last Updated : May 4, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details