छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की दो बेटियों का तीरंदाजी में ब्रॉन्ज पर निशाना - देहरादून में 14 से 16 मार्च के बीच राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता

देहरादून में 14 से 16 मार्च के बीच राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें छत्तीसगढ़ की दुर्गेश नंदिनी और दीक्षा नायक ने लक्ष्य को भेदते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है.

Two daughters of Raipur Archery won the branch medal
छत्तीसगढ की दो बेटियों ने तीरंदाजी में प्राप्त किया ब्रॉन्ज मेडल

By

Published : Mar 19, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:37 PM IST

रायपुरःतीरंदाजी में गांव ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करने वाली रायपुर की दुर्गेश नंदिनी और दीक्षा नायक ने राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है. अपने गांव की बेटी की बड़ी उपलब्धि पर ग्रामीणों ने बधाई दी है. देहरादून से प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटी दुर्गेश नंदिनी और दीक्षा नायक का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.

तीरंदाजी में धरसीवा ब्लॉक के ग्राम गिरौद की रहने वाली दुर्गेश नंदिनी और दीक्षा नायक ने सबसे पहले बेमेतरा में ओपन जूनियर का ट्रायल दिया था. जिसमें दुर्गेश नंदिनी ने प्रथम और दीक्षा नायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद उनका चयन जूनियर नेशनल के लिए हुआ.

नेशनल में ब्रांच मेडल किया प्राप्त

देहरादून में 14 से 16 मार्च के बीच राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. नेशनल जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों ने भरपूर प्रयास किया. जिसमें दुर्गेश नंदिनी और दीक्षा नायक ने लक्ष्य को भेदते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर नेशनल में ब्रांच मेडल प्राप्त किया. छत्तीसगढ़ में पहली बार बालिका टीम कि किसी तीरंदाज ने रिकवर इवेंट में पदक जीता है. जो राज्य और पूरे गांव के लिए बड़े ही गर्व की बात है.

बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में दिखा रहे हुनर

पदक जीतकर राज्य लौटने पर हुआ स्वागत

रायपुर रेलवे स्टेशन पर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष और अधिकारियों ने बालिका टीम और कोच का भव्य स्वागत किया. इतना ही नहीं दुर्गेश नंदिनी के गांव पहुंचते ही गाजे-बाजे के साथ गांव वालों ने स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया. दुर्गेश नंदिनी ने इस जीत का श्रेय अपने परिवार और कोच को दिया है. साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों का भी धन्यवाद दिया है. जहां उन्हें प्रैक्टिस के लिए जगह मुहैया कराया गया था.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details