छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गा अष्टमी व्रत पर मां को चढ़ाएं ये फल, मिलेगा अखंड धन - Shukla Paksha Ashtami tithi

Durga Ashtami 2024 दुर्गा अष्टमी व्रत करने से मां दुर्गा के साथ ही मां लक्ष्मी और सरस्वती की भी आशीर्वाद मिलता है.

durga ashtami vrat
दुर्गा अष्टमी व्रत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 4:48 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 6:07 AM IST

दुर्गा अष्टमी व्रत

रायपुर:साल 2024 में दुर्गा अष्टमी का व्रत 18 जनवरी को मनाया जाएगा. हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भक्त माता दुर्गा की विधि विधान से पूजा करते हैं. इसके साथ ही व्रत रखते हैं. कहा जाता है की मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत रखने से मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद मिलता है. साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. साल 2024 की पहली दुर्गा अष्टमी 18 जनवरी को मनाई जा रही है.


पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व:ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी बताते हैं कि पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 18 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पड़ रही है. पंचांग के अनुसार मासिक दुर्गा अष्टमी की शुरुआत 17 जनवरी 2024 बुधवार की रात 10:06 से हो रही है और इसका समापन 18 जनवरी की रात 8:44 पर होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के मंत्रों का जाप किया जाता है. ऐसा करने से बुद्धि विकसित होती है. किसी भी इंसान को हर परिस्थिति से उभरने की शक्ति मिलती है. जीवन में हमेशा मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता है.

दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लाल रंग का फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है. मां दुर्गा की पूजा करते समय 3 लौंग अर्पित करने से मां की कृपा मिलती है. इसके साथ ही हमेशा आशीर्वाद भी बना रहता है. मां दुर्गा की पूजा करते समय अनार का फल और एक कमल का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए. कमल का फूल अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है. दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को चावल से बनी खीर का भोग लगाया जाना चाहिए. ऐसा करने से भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

शुक्र का धनु राशि में प्रवेश, प्रेम और वैवाहिक जीवन पर पड़ेगा बड़ा असर
बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह धनु राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के जातक होंगे मालामाल
Sun in Dhanu : धनु संक्रांति से बनेगा बुधादित्य राजयोग, इन राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता व लाभ




Last Updated : Jan 18, 2024, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details