रायपुर:बुधवार को दुर्ग जनपद पंचायत की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने कई कामों में धांधली और कमीशनखोरी का मामला उठाया. इस बैठक में अलग-अलग मामलों को लेकर जांच करने के लिए जांच कमेटी भी गठित की गई है. इनमें ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक शौचालय के बने सेप्टिक टैंक में मच्छर जाली लगाने के नाम पर धांधली का मामला सामने आया है. जनपद पंचायत सदस्यों ने बैठक में कहा कि 72 पंचायतों में 7.20 लाख रुपए की मच्छर जाली खरीदी गई, लेकिन जाली एक घर में एक को ही दी गई, जबकि भुगतान ज्यादा का किया गया है.
बैठक में इस धांधली का सत्यापन करने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है. इसके अलावा अन्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार की जांच के लिए चार जांच कमेटी बनाई गई है. पहले मामले में सेप्टिक टैंक में लगाई गई 7.20 लाख की मच्छर जाली में धांधली की जांच की जाएगी.
पढ़ें:10 महीने बाद हुई निगम सामान्य सभा की बैठक,विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा