रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंमार्च 2022 के एंड में बिजली बिल बकाया राशि करीब 4200 करोड़ के आसपास थी. इसकी रिकवरी के लिए पिछले 7 महीने में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बड़े उपभोक्ताओं को पहले टारगेट किया गया है. उनके बिजली कनेक्शन, कॉल डिस्कनेक्ट कर वसूली की जा रही है. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज खरे ने बताया कि "मार्च 2022 के अंत में एक लाख से ज्यादा बकाया राशि वाले 878 उपभोक्ता थे. अब महज 59 उपभोक्ता रह गए हैं. बहुत लोगों का कोर्ट में केस है. कुछ स्टॉलमेंट बनाकर बकाया राशि दे रहे हैं. 50 हजार से ऊपर के बकाया वाले ज्यादा उपभोक्ता थे. उनकी संख्या घटकर अब 165 रह गई है. वसूली अभियान चलाया जा रहा है."
रिकवरी के लिए टाइम फिक्स:सरकारी विभागों पर बकाया और उसकी रिकवरी को लेकर मनोज खरे ने बताया कि "सरकारी विभागों पर भी बकाया राशि है, सरकार ने इस बार आरडीएसएस योजना के तहत उसको देने के लिए एक टाइम लाइन फिक्स की है. उसके हिसाब से बजट में प्रावधान करके उसकी प्रतिपूर्ति वितरण कंपनी को दी जा रही है."
यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi defamation Case भूपेश बघेल ने कहा- तानाशाह सामने हैं तो क्या? जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं