रायपुरःकुछ माह तक सुर्खियों में रहने के बाद आखिरकार प्रशासन ने भाटागांव (Bhatagaon)स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (Inter State Bus Terminal) से यात्री बसों का संचालन (operation of passenger buses) शुरू कर दिया है. यात्री बसों का संचालन भाटागांव से 15 नवंबर से शुरू होने के बाद पंडरी बस स्टैंड (Pandri bus stand) में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. अब यह बस स्टैंड वीरान (Bus stand) नजर आने लगा है. अब यहां गिने चुने दुकानदार और कुछ लोग ही दिखाई दे रहे हैं. 14 नवंबर तक पंडरी बस स्टैंड यात्रियों से गुलजार हुआ करता था. पिछले 40 सालों से पंडरी बस स्टैंड में काबिज दुकानदार (Shopkeepers)अपनी रोजी-रोटी और व्यवसाय को लेकर चिंतित नहींं थे, लेकिन अब इनके रोजी-रोटी (Income) पर आफत आ पड़ी है.
साल 1980 से यहां था दुकान
दरअसल, रायपुर (Raipur) के पंडरी बस स्टैंड में लगभग 92 स्थाई दुकानदार है. जो साल 1980 और 1985 के आसपास अपनी दुकान की शुरुआत करके अपना और अपने परिवार का खर्च चलाया करते थे. लेकिन अब पंडरी बस स्टैंड से यात्री बसों का संचालन बंद होने के बाद इन दुकानदारों का परिवार चलाना असंभव सा हो गया है. इन दुकानदारों को नगर निगम (Municipal council) की तरफ से आश्वासन मिला है कि एक से डेढ़ महीने के भीतर इन्हें भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल में दुकान आवंटित किया जाएगा.
आमने-सामने : 3 साल के काम से कांग्रेस बदनाम-श्रीवास, भाजपा के 15 साल पर कांग्रेस के 3 साल भारी-धनंजय
समस्या समाधान न होने पर दुकानदार आ जाएंगे सड़क पर