छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kondagaon latest news : बारिश से दौरा टलने के बाद सीएम ने कोंडागांव को 154 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से कोंडागांव जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है.इस दौरान 145 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया.सीएम भूपेश बघेल खराब मौसम के कारण कोंडागांव कार्यक्रम स्थल में मौजूद नहीं हो सके.

Kondagaon latest news
कोंडागांव को सीएम भूपेश ने दी बड़ी सौगात

By

Published : Mar 18, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 11:33 PM IST

कोंडागांव को सौगात

रायपुर/ कोंडागांव :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर निवास कार्यालय से कोंडागांव जिले के ग्राम बांसकोट (बड़ेराजपुर ) में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े.सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भक्त माता कर्मा जयंती और मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर स्थलों जैसे देवगुड़ी, मातागुड़ी और घोटुल भूमि को संरक्षित रखने के लिए 436 सामुदायिक वन अधिकार पत्र दिए गए. सरकार ने साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित भी किया.

कौन-कौन हुआ कार्यक्रम में शामिल :गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, लोकगायिका आरु साहू मुख्यमंत्री निवास से कार्यक्रम से जुड़े.वहीं लोकसभा सांसद दीपक बैज, विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम, विधायक चंदन कश्यप समेत कांग्रेस कार्यकर्ता कोंडागांव कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे.

बांसकोट में सीएम भूपेश की घोषणाएं :इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बांसकोट को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. जिसमें ग्राम बांसकोट में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की स्थापना,आत्मानंद स्कूल का निर्माण शामिल है. इसके अलावा मांझीनगढ़ पर्यटन स्थल को जैव विविधता पार्क और जंगल सफारी के रूप में विकसित करने,उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विकास करने की मंजूरी दी गई. केशकाल में इंडोर स्टेडियम बनाने समेत साहू सदन भवन बांसकोट में अहाता निर्माण की घोषणा भी की गई है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को मंजूरी

क्यों नहीं जा पाए सीएम कोंडागांव :आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बने चक्रवात के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. रायपुर में भी मौसम ने अचानक करवट ली और पूरे जिले को तरबतर कर दिया. लिहाजा सीएम का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पाया.

Last Updated : Mar 18, 2023, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details